2017-08-31

Blog main free domain kaise lagaye

Blog main free domain kaise lagaye
Aaj mai aapke saath  Freenom se free domain kaise kharidte hai uske bare me jankari share karunga. Internet par Godaddy or Bigrock ke alwa bhi kuch aise Domain reseller websites hai jo aapko free me domain name provide karti hai.




Freenom se free me domain kaise kharide
Img Src Pixabay

Agar aap ek proffesional hai to aapko apne blogger blog ke liye domain name ki jarurat padti hai aap domain name Big Rock or Godaddy kahi se bhi kharid sakte hai lekin jab aapke pass budget ki kami ho to aap temporary free domain name ka use kar sakte hai.Blogger Ke Sabhi Post Me Adsnese Ads Kaise Lgaaye | Blogger की सभी Post में Adsense के Ads कैसे लगाते हैं
Freenom website aapko free me domain name provide karti hai par ye aapko .com extension nahi deti hai waise aap ish website se .com bhi kharid sakte hai lekin agar aapko kharidna hi hai to Godaddy se hi kyu nahi hai na.
Freenom website par aapko free me domain to mil jati hai aur wo professional bhi lagti hai par extension me .tk or .ml di jati hai isme aapko free me .com nahi diya jata hai par aap ishe freenom website se cheap price me buy kar sakte hai.Blog Ki Traffic Bdhane Ke Liye 15 Tips | Top15 Tips To Increase Traffic Instant

Freenom Se Free Domain Kaise Register Kare?

Free domain register karne ke liye freenom website sabse best domain reseller website hai jin logo ko nahi pata ki freenom website kya hai unhe me short me batane ki koshish karunga ki Godaddy ki hi tarah freenom ek domain reseller website hai jaha par aap free or paid dono hi tarah ke domain buy kar sakte haiDomain Name Kya Hota Hai? Domain Kaise Khride?
Freenom se domain buy karne ke liye aapko sabse pahle ish website par khud ko register karna hai waise is par account kaise banate hai chaliye mai aapko step by step batata huSabse pahle aap Freenom ki website par jaiye aur khud ko register kariye Ish website par aap khud ko Facebook or Gmail ID se bhi LogIn kar sakte hai.
Free domain buy via freenom website
Ab aapko jo bhi domain name kharidna hai uska keyword yahan daal kar Check Availability me click kare.
Buy free domain via freenom
  • Ab yaha aapko aapke domain name ki free of cost availability dekhengi ab aap free wala domain .tk or .ml jo bhi aapko pasand ho select kar lijiye aur Get It Now button par click kar dijiye.
Get it now button par click karne ke baad aapka domain select ho jayega ab aap ishe register karne ke liye Checkout button par click kariye aur domain name confirm kariye.
Free domain name kaise kharide
  • Checkout par click karne ke baad ab isme Forward This Domain par aapko click karna hai aur URL field me apna domain with www (www.findmydomain.tk) type karke continue par click kar dena hai.
Freenom se free domain kaise kharide
Form fill karne ke baad jaise hi aap continue par click karenge aapka domain register ho jayega aur ek confirmation page screen par open ho jayegi.
Free domain name register kaise kare
Ab aap Freenom ke Homepage >> Service >> My domain me jaiye yaha aapko apna domain dikhega ab yahi se Manage domain option par click karke aap apne blogger blog se apne free domain ko add kar sakte hai.
Freenom free domain ko blogger se kaise jodte hai aur DNS settings kaise karte hai wo mai aapko next post par batauga
Agar aapko apne freenom free domainse related kuch sawal puchna hai ya aap domain ko blogger me add karne se related kuch sawal puchna chahte hai to wo aap niche comment me puch sakte hai.
Post pasand aaya to ise jarur share kariye.
Jai hind Vande matram

2017-05-19

Black Hat SEO Vs White Hat SEO क्या होता है : Difference समझें

Black hat seo vs white hat seo

अभी तक मैंने आपको SEO के बारे में बहुत बात बताया है। और आज मैं आपको उन सभी से अलग और Important बात बताने वाला हूँ। वो है Black Hat SEO और Whtite Hat SEO क्या होता है। और आज मैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। जिससे आप इसे अच्छी तरह समझ जाएँगे।

जैसा कि हमे रंग से पता चलता है कि, Black यहां पर कुछ गलत या बुरा होने को बताता है वहीं White अच्छे और सही तरीके को बताता है।

बहुत सारे नये Bloggers को SEO के इन दोनों तरीकों में difference की जानकारी नही होती। और वो White Hat SEO की जगह Black Hat SEO की तरफ चले जाते हैं।

Black Hat SEO और White Hat SEO क्या होता है



अगर आप blogger हैं और आपको blogging में कुछ time हो गया है तो मुझे लगता है कि आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी। अगर नही तो उम्मीद है कि आप इस post से कुछ बेहतर सीखेंगे।
होता क्या है कि नए Bloggers Google पर सर्च करते हैं कि Website की Ranking कैसे बढ़ाई जाए तो उन्हें कुछ ऐसी Website मिल जाती है जो 5$-10$ में Backlinks देने या Blog की Traffic बढ़ाने का दावा करती है। और नए Bloggers उसे Offers समझ कर खरीद लेते हैं। क्योंकि उन्हें इन सब चीज़ों का ज्यादा पता नही होता। और ये उनका पहला कदम होता है Black Hat SEO की तरफ जाने का।

अगर आप भी उन्हीं नये bloggers में से एक हैं या नए Blogger हैं तो हमेशा याद रखे कि अमीर बनने का कोई shortcut नहीं होता है। वैसे ही अच्छी ranking प्राप्त करने का भी कोई shortcut नहीं होता है। Blog की ranking बढाना एक धीमा process है और इसके लिए बहुत सारी चीजों पर काम करना होगा और बहुत कुछ सीखना होगा। आपको इस post में ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे आप उन गलत रास्तो पे जाने से बचेंगे जो रास्ते आपके blog को अंधकार की तरफ ले जा रहे हैं।

Black Hat SEO और White Hat SEO के बीच Difference क्या है?



किसी भी काम को करने के लिए हमेशा हमारे पास दो तरीके होते हैं, एक अच्छा और एक गलत तरीका। हमें किस तरीके को अपनाना है वो हम पर निर्भर करता है। बिल्कुल वैसे ही दो तरीके SEO Techniques में भी लागू होते है। SEO Techniques में भी हमारे पास दो तरीके होते हैं, White Hat SEO ओर Black Hat SEO। अगर आपको इसकी थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप White Hat SEO ही Use करोगे but problem तब शुरू होती है जब आप White Hat SEO में गलतियाँ करना शुरू करते हो। और वही White Hat SEO, Black Hat SEO में बदल जाता है।

यहाँ मैं आपको कुछ Clear Topic से समझाने की कोशिश करूँगा। हो सकता है आप Black Hat SEO और White Hat SEO को अच्छी तरह समझ जायेंगे।

एक तरह से, Black Hat SEO को हमेशा SEO लोगों की ओर से किसी को भी कम समय में ऊपर rank करने के लिए उपयोग किया जाता है और Black Hat SEO techniques का सबसे बड़ा नुकसान है कि वे ज्यादा समय तक काम नहीं करती। वहीं जो website Black Hat SEO का इस्तेमाल करती है उन्हें बड़े search engines की ओर से blacklisted कर दिया जाता है। अब कुछ सामान्य Black Hat SEO methods के बारे में जानते हैं जिनका आजकल उपयोग होता है।

Black Hat SEO Techniques :



1. Double Post

कुछ लोग search engine व visitors के लिए एक ही post के दो version बनाते हैं या एक ही post को एक और दूसरा blog बना कर उसमे भी same post share करते हैं। जब search engine इन pages को check करता है तो post की process same पाता है। और Search Engine वैसे post को ban करने लग जाता है।

2. Meta Tag : Search Description

किसी भी post में meta tags या Search Description लिखते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जो post में content दिया गया है उससे ही related keywords लिखें। कई बार ऐसा होता है कि new bloggers post से अलग अलग keywords meta tag में डाल देते हैं। जिससे post को black Hat SEO की तरफ ले जाता है।





3. Keyword Stuffing

Post लिखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक ही keyword 10-15 बार से ज्यादा use न हो। ' ये 10-15 ज्यादा कम भी हो सकते हैं '। खासकर new bloggers से ये गलती होती है कि वो post में limit से ज्यादा keywords use करने लगते हैं। कृपया आप post में हद से ज्यादा keyword use न करें। Search Engine एक post में 2%-3% keyword की prefer करता है। इससे ज्यादा keyword use करना गलत है।

4. Doorway or Gateway Posts

यह low quality short posts होते है जिन पर पर्याप्त content नहीं होता है, लेकिन यह keywords से भरे होते हैं। Search Engine इन posts को जल्दी ही ban कर देता है।  इन Poor quality posts को बनाने की प्रक्रिया को ही Doorway या Gateway posts कहा गया है।

White Hat SEO Techniques :-



जिस तरह से कुछ techniques को avoid करने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह website को search engine friendly बनाने के लिए कुछ ऐसी methods भी होती है जिन्हें follow करना जरूरी होता है। इन techniques को White Hat SEO techniques कहा जाता है।

1. No Copyrighting

ये White Hat SEO technique का पहला और आखिर aspect होता है। आपकी blog को search engine में अच्छा रैंक मिले इसके लिए मैं आपको suggest करूँगा की जितना हो सके आप अपने blog पर original content ही publish करें। Copy-Paste को जितना हो सके उतना avoid करें।

2. Follow Search Engine Guidelines

Website की search engine performance को improve करने के लिए ही SEO techniques का उपयोग किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि Search Engine की भी Guidelines होती है। अगर हमने इनका पालन किये बगैर अपनी site को Search Engine से add किया है तो ना हमने केवल इनका उल्लघंन किया है बल्कि कई बार यह हमारे ब्लॉग पर बहुत भारी भी पड़ सकता है।

3. Extra Images

अगर आप अपने posts में बिना जरूरत की images add न करें। White Hat SEO ये clear करता है कि post में वैसे ही image का उपयोग करे जो visitors के लिए helpful हो।

4. Good quality content

White Hat SEO technique में good quality content ही मुख्य पहलू होता है। अगर आप चाहते है कि कम समय मे आपके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आये तो आप high quality content लिखने की आदत डाल लें। और ज्यादा कोशिस करें कि आप ऐसी post लिखे जो इंटरनेट पर किसी ने ना लिखी हो। सिर्फ यही नही आप ऐसी post लिखे जो visitors का दिल जीत ले। और आपके visitors के मुंह से निकल जाए - वाह! क्या पोस्ट है।

इन सभी आसान White Hat SEO technique को follow करना और सभी बुरे Black Hat SEO techniques को avoid करना ही आपकी website को no1 rank दिलाएगा ओर आपके वेबसाइट को healthy रखेगा। मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा कि कहि से भी traffic या backlinks खरीदने की ना सोचे। मेहनत कीजिये आप तररकी जरूर करेंगे।




Comment के माध्यम से हमें बताएं कि आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा?, इससे आपने क्या सीखा? और आप अपनी website में क्या changes करने वाले हैं?

अगर Black Hat SEO Vs White Hat SEO को लेकर आपका कोई question है तो comment में लिखकर हमसे पूछे। अगर आपको हमारा ये post पसन्द आया तो कृपया share करना न भूलें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जान सकें।

2017-05-13

Top 3 Tools Website Ki Design Responsibility / Mobile Friendly Test Karne Ke Liye

Mobile friendly test

Hey Bloggers,
Aaj iss post me mai aapko btane wala hu ki aap  kaise apne website ko check kar sakte hai ki aapka site mobile responsive hai ya nahi. Or aapka site android, ipad, iphone, keypad phone, windows, tablet or other screen size ke liye responsive hai ya nhi.

Dosto, agar aap chahte hai ki aapke site pe jyada traffic ho or jyada se jyada reader aapke site ko read kare to aapke blog ka responsive hona or saari devices pe properly open hona bahut jaruri hai. To ab sbse bda swal aata hai ki kaise pata kare ki aapka site responsive hai ya nhi?
To mai aapko iss post me kuch aise top tools ke baare me btane wala hu jisse aap apne site ko responsibility aasani se test kar skte hai.



Aapne agar google pe search kiya hoga ki Blog Ki Trafic Kaise Bdhaye to aapko samne hzaaro articles aa gye honge. Or aapko sab me ek chiz comman milegi ki site ki traffic bdhane me site ka loading time kam hona chahiye. But agar aapke site par mobile readers jyada ho or computer readers kam ho to aapke site ka responsive hona bahut jaruri hota hai.

Top 3 Website Responsibility Tester



1. Responsinator 

Responsinator Mobile friendly test

Responsinator tool ko site ki different device me responsibilty test karne ke liye banaya gaya hai. Ye meri favourite tool hai. Isme aap iPhone 5 Portrait-Width: 320px, iPhone 5 Landscape - Width: 568px, iPhone 6 Portrait - Width: 375px, iPhone 6 Landscape - Width: 667px, iPhone 6 Plump Portrait - Width: 414px, iPhone 6 Plump Landscape - Width: 736px, Crappy Android Portrait - Width: 240px, Crappy Android Landscape - Width: 320px, Android (Nexus 4) Portrait - Width: 384px, Android (Nexus 4) Landscape - Width: 600px, iPad Portrait - Width: 768px and iPad Landscape - Width: 1024px Screen Size par site responsibility test kar sakte ho.

2. Google Mobile Friendly Test

Google Mobile friendly test

Ye tool google ka hai. Isme aap sirf Android Phone ke size par apni responsibility test kar skte hai.


3. Responsive Web Design Testing Tool 

Mobile friendly test

Ye tool bhi kaafi achha hai. Isme bhi aap alag alag screen size ke device par apni site ki responsibility test kar skte hai.




I hope, aapko iss post ko pdhne ke baad apne site ki responsibility check karne me aasani hogi. Inn sb tools ke alawa bhi bahut saari tools hai. But ye tino best hai. Aapko jo tool psnd aaye aap uska use kar skte hai.

Agar aapko humara ye post psnd aaya ho to share jarur kare. Or aapko inn sb me se kon sa tool aapko psnd aaya hume comment karke jarur btaye.


2017-05-12

Blog Ka Traffic Increse Kaise Kre | How to Increase Traffic Instant - Hindi

Blog Ka Traffic Increse Kaise Kre | How to Increase Traffic Instant - Hindi


Iss Post me mai aapko btaane ja rha hu Blog Ka Trific  Turant Increse Kaise Kre.

Duniya me kroro logo ne blog bna rkha hai prr bhut km hi aise log hai jo blogging me success hai.
Iski main wajah hoti hai ki log apni website ko thik tarah se setup bhi nhi krte or paise kmaane ke liye ads se cover krr dete hai. Or jbb adsense blog ki janch krta hai to blog adhura rehta hai or blog ko resect kr deta hai.

Ab aap bhi janna chahte honge ki website ko complete kaise kre. To iss post ko dhyaan se pdhe :-)

Mai aapko website ko complete krne ya website ki traffic bdhane ke liye most popular tips btaane wala hu. Agar aap inn baato ko dhyaan me rkhenge to aapke blog ki traffic apne aap bdhti jaayegi.


Blog Ka Traffic Increse Kaise Kre?

1. Fast Loading Template(Theme) Use Kre

Ye baat hmesa dhyaan rkhe ki aapka blog jldi khulne wala ho. Agar aapka blog khulne me jyada time lega to aapke visitors boring feel krenge or wo dusri site pe chle jayenge.

2. Blog Post Me Share Button Use Kre

Aapke blog me Sharing Button isliye hona jarur hai ki agar aapke reader ko aapki post pasand aaye to wo uss post ko facebook, twitter pe share krenge to aapka traffic bdhega.

3. Blog Post Ka Title Lamba Ho

Aapke blog ke post ka title lamba hona chahiye ki google pe jb koi search kre to result match kr jaaye and google ko khojne me aasaani ho

4. Other Blogs Pe Comment Kre

Jb bhi aapko time mile aap famous blog pe comment krte rhe. Or comment me apne blog ka url bhi daal de. Isse bhi kaafi traffic bdhegi. Aap hmaare blog pe bhi comment kr skte hai.

5. About Page, Contact Page, Terms of Service Page ko Apne Blog Me Add Kre

About me page, contact page, terms of service page hone se search engine me aapke website ki ranking bdhti hai. So ye to must hai.




Agar aap chahte hai ki aapko aisi hi post pdhne ko mile to hmaare fan page ko like jrur kre or hme subscribe jrur kre.

Agar aapko ye post achha lga to Social Media par apne dosro ke sath
 share krna na bhoole. 


 

2017-04-28

अपने Blog के लिए FeedBurner पर Account कैसे बनाएं

Feedburner account kaise bnaye, seo, abhinavajmods

Feedburner किसी भी Blog/Website के लिए बहुत जरूरी होता है। Feedburner दुनिया का सबसे ज्यादा Popular Email Delivery Service है। मेरा मानना है कि ज्यादातर Blogger Feedburner ही Use करते हैं। ये बहुत अच्छा तरीका है अपने Visitors को Notification Send करके अपने site की traffic बढाने का। अगर आपने अभी तक अपने Blog के लिए FeedBurner Service start नही किया है तो आप इस post में दिए गए steps को carefully follow कीजिये।

इस post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अपने blog के लिए FeedBurner Account कैसे बनाये। तो चलिए शुरू करते हैं।

FeedBurner क्या होता है?




FeedBurner एक Email Delivary Service है। जो Google की एक Free Service है। ये पूरी तरह से Free है और आप इसकी मदद से आप अपने New Post के Notification को अपने Readers तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इससे आपके Visitors आपके लगभग हर Post को पढ़ेंगे और इससे आपकी Traffic बढ़ेगी। FeedBurner को अपने Site पर Setup करने के लिए आपको सबसे पहले FeedBurner Account बनाना होगा उसके बाद अपने Blog में एक Subscriprion Widget Add करना होगा। बस, उसके बाद आपके visitors उस Widget के माध्यम से अपनी Email Id डाल कर आपके blog को subscribe करेंगे। और जब आप कोई भी New post अपने blog पर share करोगे तो अगले 24 hours के अंदर आपके subscribers को FeedBurner उस Post की Notification Send कर देगा।

FeedBurner पर Account कैसे बनाये



Step 1 :

सबसे पहले Feedburner  की Site पर जाइये। और अपने Gmail के Username और Password से Login करना है। उसके बाद

Feedburner, how to make


1. अब " Burn A Feed Right This Instant " के सामने या नीचे अपने Blog का link डालें

2. I am Podcaster के सामने tick करना है

3. Next पर click करना है

Step 2 :

अब आपके सामने एक Page खुलेगा उसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप Post Delivery के लिये कौन सा  FeedBurner Service Start करना चाहते हैं।

Feedburner, how to make


1. यहां पर Tick कर दें

2. Next पर Click करें

Step 3 :

अब जो page खुलेगा उसमे आपको अपने site का title और url set करना है।

Feedburner, how to make


1. यहां आप अपने Blog का नाम डालें

2. यहां आपको अपने FeedBurner Feed के लिए URL add करना है

3. Next पर Click करे



Step 4 :

अब आपका Feedburner account बन चुका है। अब एक Window open होगा उसमे आपको Welcome किया जाएगा।

Feedburner, how to make


1. Next पर click कर दें

Step 5 :

Feedburner, how to make


1. Next पर Click कर दें

Step 6 : 

Feedburner, how to make


1. Clickthrouahs के सामने Tick करें

2. I want more के सामने tick करें




3. Next पर click करें

अब आपका Feedburner account बनकर तैयार हो चुका है। अब आपको FeedBurner URL को अपने Blog में Add करना है।

Feedburner Feed URL को Blog में कैसे Add करें



अगर आप Feedburner Feed URL को अपने Blog में Add नही करोगे तो आपके Subscribers को आपके New Post की Email Delivery नही मिलेगी। इसके लिए आपको अपने Blogger Account में Login करना होगा उसके बाद

How to setup Feedburner to blog


1. Settings पर Click करें

2. Others पर click करें

3. यहां अपना FeedBurner URL add करें

4. उसके बाद Save Settings पर click कर दें


That's it, अब आप अपने Blog पर एक Subscription Widget लगा लीजिये। उसके बाद आपके Visitors अपना Email डालकर आपको Subscribe करेंगे। उसके बाद जैसे ही आप अपने Blog पर New post publish करोगे वैसे ही आपके Subscribers को Feedburner के द्वारा उस Post की notification मिल जाएगी।






आशा है कि आपको हमारा ये post पसन्द आया होगा। अगर हां तो Please अपना 5 Second हमे देकर एक Share जरूर करें।

आप अपने कोई भी सवाल हमसे Comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद। 

2017-04-20

Top 10+ Onpage SEO Tips in Hindi New Bloggers Ke Liye

top-10-onpage-seo-tips


Hello दोस्तो,
जब SEO के बात आती है तो बहुत सारे blogs पर आपको बता दिया जाएगा कि आप Backlinks Achieve करो, Social Marketing करो, SEO Optomized Articles लिखो, ये करो, वो करो जैसे 100 तरीके आपको बता दिए जाएंगे। और Onpage SEO को तो जैसे हम भूल ही जाते हैं। बहुत से New Bloggers के साथ ऐसा होता है कि वो Onpage SEO पर ध्यान नही देते जिससे वो अपने blog के ranking को लेके परेसान रहते हैं।

दोस्तो, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपने Search Console में site sumbit कर दिया Sitemap sumbit कर दिया, seo optimized article लिख दिया तो आप Onpage SEO कर लेते है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है।

दोस्तो, Onpage SEO एक technical practice है जो आपके blog को अच्छा rank दिलाने में एक एहम role अदा करती है। आपके Search Engine में सबसे बड़ा किसी का role होता है तो वो है Onpage SEO का।

इस Post में मैं आपको उन top onpage seo techniques के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके Blog के ranking को दुगुनी कर देगी।
I hope इस post में आपको onpage seo के बारे में हर सवाल का जबाब मिल जाएगा।

( दोस्तो ये post कुछ बड़ा है, इसे आप carefully और पूरा पढ़ें। आपको ये post पसन्द आये तो share जरूर करें। )

Onpage SEO क्या होता है?



Onpage Optimization SEO का ही एक हिस्सा है। इसका मतलब किसी post को optimize करके search engine में पहला rank दिलाना होता है।
मैं आपको simple language में बताना चाहूंगा कि किसी post को search engine में 1st rank पर लाने के लिए अपनी blog या post में की गई customization को हम SEO optimization कहते हैं। SEO Optimization 2 तरह की होती है - Onpage SEO Optimization और Offpage SEO Optimization । पर इस post में हम सिर्फ onpage seo optimization के बारे में बात करने वाले हैं। Onpage SEO के under में Search Description, post title, content, keyword, paragraph, headings, internal and external links, Permalink, images, social media engagement, etc. आते हैं।

तो क्यों न आप भी अपने post को Search Engine में 1st rank पर लायें। अगर आपका जबाब हाँ है तो आगे बताये गए tips को ध्यान से समझिये।


Top 10+ Onpage SEO Techniques :



1. Boost Speed

आप ये जान ले कि google को वैसी ही site पसन्द है जो बहुत fast load होती है।
जिस site का pagespeed जितना fast होता है उस site की page ranking उतनी ही अच्छी होती है।

2. Use Social Sharing Icon

आपके Content को जितना ज्यादा share किया जाएगा उतना ही आपका blog popular होगा। इससे Pagerank काफी improve होती है। ये भी Onpage SEO के under आता है।
Search engine आपके social media के value को देखेगी। आपकी post को जितना ज्यादा share किया जाएगा उतना ही आपके blog का search engine के नज़र में value बढ़ेगा। और बहुत तेज़ी से आपका blog search engine में काफी अच्छी जगह बना लेगा।

3. Optimize Images & Make SEO Freindly

Website की speed बढ़ाने के लिए आपको हर image को optimize करना चाहिए। बिना optimize किया हुआ image load होने में बहुत time लगता है जिससे आपका blog slow हो जाता है। Image optimization में आपको नीचे दिए points को folow करना चाहिए :


#A : Image Optimize : Image upload करने से पहले आप image के size को कम करें। Image Optimization का example दे के मैं आपको बताता हूं कि image optimization क्या होता है। image optimization एक online process है जिससे आप किसी 100kb size के इमेज को 20kb का बना सकते हैं। इससे आपके blog का speed काफी बढ़ जाएगा। आप image optimize करने के लिए kraken.io website use कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे websites हैं जो image के size को काफी कम कर देते हैं। जिसके बारे में आपको मैं next post में बताऊंगा।

#B : Image Name : अगर आपका image samsung s8 का है। तो आप image का नाम samsung-s8.jpg रखें। ना कि 123.jpg । image से related ही image का नाम रखें।

#C : Use Alt Tag : आप जो भी image upload करें उसमे Alt Tag जरूर डालें। आप Blogger में Alt Tag use करने के लिए image पर click करें और Properties पर click करें। और Alt Tag में image से related कुछ लिखें।

Alt tag

Alt tag


आपको मै बता दूं कि आप Alt Tag में जो word डालेंगे उस word को गूगल में search करने पर आपका वो image show होगा।

4. Use Headings & Sub-headings (H1, H2, H3, H4, H5......)

Post लिखते time H1, H2, H3, H4, H5 Headings जरूर Use करें। इससे आपके post की readability बढ़ेगी। आपके readers को आपकी post पढ़ने में सहूलियत होगी।
और Google को भी आपकी site के contect को समझने में आसानी होगी।
कोशिस करें कि Sub-Headings में Keywords use करें।

5. Keyword Density

100 word में आप कितनी बार Keyword का use करते हैं, इसे ही हम Keyword Density कहते हैं।
आपको मैं suggest करूँगा कि आप 100word में 2.5% ही Keyword use करें। यानी आपकी Keyword Density 2.5% होनी चाहिए। Google को 2.5% से ज्यादा Keyword Density नही पसन्द है इससे ज्यादा keyword use करने पर Google आपको Keyword Stuffing Penalty भी लगा सकता है। आप Keyword Density पर ध्यान जरूर दीजिये।
और अगर आप Wordpress user है तो आप Yoast Pluging में Post लिखते time अपनी Keyword Density देख सकते हैं।

6. Don't Use Long Paragraph

अगर आप बड़े बड़े paragraph लिखते हैं तो आप ये आदत छोड़ दीजिए क्योकि आपको इससे सिर्फ नुकशान ही होगा। Long Paragraph वाले articles किसी तरह से article नहीं लगते। वो बस Spam लगते हैं। Readers को Short Paragraph वाले articles पसन्द आते है और google को भी। आपको अपनी post लिखते time नीचे दिए बातो का ध्यान रखना चाहिए :

#A : जब आप कोई paragraph लिखना शुरू करते हैं तो उस paragraph को 4-5 line में ही खत्म कर दें।

#B : 3-4 Paragraph के बाद Sub-Headings जरूर use करें।

#C : Post में Steps mention करने के लिए Bullets का use न करें। इसके लिए आप Step1 Step2 लिख सकते हैं।

#D : Special Words को Bold कर दें

#E : Numbering correctly करें। आप जब भी numbering करते है तो 1. 2. 3. लिखे या #1 #2 #3 लिखें। आप Numbering करते time 1. #2 #3 या #1 .2 .3 use न करें।

Correct vs wrong



8. Use Images

Without Images आप Best Post लिखने के बारे में सोच नही सकते। अगर आप एक अच्छा Post लिखना चाहते है तो Images जरूर add करें। क्योंकि एक image 1000 words के बराबर होता है। post लिखते time बिना मतलब के images use ना करें। सिर्फ useful images ही use करें।

9. Edit & Use Short Permalink

Permalink आपके post का address/URL होता है। जिसे आपको Post लिखते time ही edit करना रहता है। Post Publish करने के बाद आप इसे edit नही कर सकते।

Permalink


#A : Permalink Use करते समय उसमे Keywords जरूर use करें। और Permalink short रखें। ज्यादा बड़ा न करे।

#B : Permalink में A, An, The, You, For, etc. ना लिखें। इससे आपके उस post के search rank में फर्क पड़ेगा।

#C : Permalink में से extra words remove कर दीजिए। जैसे आप 'xyz.com/top-10-onpage-seo-tips-for-new-bloggers-in-hindi' को आप 'xyz.com/top-10-onpage-seo-tips' कर दें।



10. Optimize Post Title

आपके Content को popular बनाने में Post Title एक अहम भूमिका निभाता है। 75% Organic Traffic शानदार Post Title की वजह से मिलता है। Visitors सबसे पहले आपका post title पढ़ते हैं और उनको जो post title best या informative लगता है, वो वही post पढ़ते हैं।
आपको post title लिखते time नीचे दिए बातो को ध्यान में रखना चाहिए :

#A : Title में अगर Possible हो तो अपना Keyword सबसे पहले use करें।

#B : How to, Best, Amazing, Top जैसे Words Use करें। इससे post attractive लगता है।

#C : Numbers Use करें। जैसे Top 10 Topics To Start A Blog, Top 10 Android Games, etc. इससे Title काफी attractive लगता है। मैं इस post का नाम Onpage SEO Teqniques Bloggers के लिए but मैंने लिखा Top 10+ Onpage SEO Techniques New Bloggers Ke Liye

11. Add Meta Description

Search description

Search description


Meta Description आपके post की short 150words की description होती है, जो Search Result में Post Title के नीचे show करती है। ये आपके Organic Trafic को boost करने में बहुत help करती है।
Search Result में Visitors post title के साथ साथ Search Description भी पढ़ते हैं। अगर आप Search Description को Eye-Catching बनाते है तो click करने के chances काफी बढ़ जाते हैं।
अगर आप wordpress use करते हैं तो post लिखते time नीचे जाकर yoast plugin में search description change कर सकते है।
और अगर आप Blogger use करते हैं तो आप हर post में search description enable करने के लिए ये post पढ़ें - Blogger Me Har Post Me Search Description Enable Kaise Kare

12. Write Long Length Article

बहुत से bloggers के साथ ये problem होती है कि वो 2000words में describe होने वाले post को short करके बस उसके process को 200words में लिख डालते हैं।
आपको मैं बता दूं कि Google को Long Length वाले post ज्यादा पसंद होते हैं और वो post search engine में no.1 पर show होता है।
आपको मैं suggest करूँगा की आप कम से कम 1000 words वाले post लिखें। 1000 words से कम का post न लिखें। इससे आपके blog की search engine में काफी value बढ़ेगी।

13. Interlinking

Interlinking आपको SEO Rank को काफी improve करता है। अपनी post content में related other pages की link को add करना, interlinking कहलाता है।
हमेशा अपने content में other pages का link add करते रहना चाहिए। इससे जो post popular नही होता वो भी popular हो जाता है। आप नीचे के image में देख सकते हैं कि image में जो जो blue text है वो anchor text है और उसे internal linking कहते हैं।

Internal linking
Wikipedia Internal Linkings


Summary :



आशा है आपने Onpage SEO के बारे में सब कुछ सीखा होगा। आइये एक बार repeat कर लेते है कि हमने क्या क्या सीखा।
यहां मैं आपको ऊपर बताई जानकारी के important topics बता रहा हूँ। आप एक बार फिर से इसे पढ़ लें।

1. Post Title में keywords use करें
2. Permalink में Keywords use करें
3. Search description में keywords use करें
4. Alt tag में keywords use करें
5. 1st paragraph में keywords use करें
6. Post headings में keywords use करें
7. Internal linking करे
8. Post में images use करें
9. Post में जरूरी images ही use करें
10. Permalink में extra words remove कर दें
11. Permalink short रखें
12. कम से कम 1000 words का post लिखे
13. Blog की loading speed optimize करें
14. Search Description में 150 words से ज्यादा word use न करें
15. Post के last में readers को post share करने के लिए लिखें
16. Post में spelling mistakes ठीक करें
17. Blog में Social Sharing icon use करें
18. Images upload करने से पहले उसके size को optimize करें
19. Image के नाम image से related ही रखें
20. Keyword density 2.5 से ज्यादा ना करें
21. बड़े paragraph use ना करें
22. Special words को bold या italic करे


आप Onpage SEO में जितना Learn करेंगे उतना ही कम है। So, हमेशा Learn करते रहिए। ये सारे techniques जो मैंने अभी तक learn की है वो मैंने आपके साथ share किया है। आशा है कि अगर आप हर tips follow करेंगे तो आपके site के visitors 2 गुना बढ़ जाएंगे। आप post लिखने के बाद 5-10 मिनट post की कमियों को दूर करने में लगाये। इससे आपका हर post best होगा।




अगर आपको हमारा ये Post पसन्द आया तो Please एक Share जरूर करें। और ऐसी ही Useful Posts अपनी Email Inbox में पाने के लिए हमे Subscribe करे।
अपने Problems और सुझाव हमे Comment करके बताये।

2017-04-15

New Post को 1 मिनट के अंदर Search Engine में कैसे लाएं ( Fast Indexing Trick )


Fast index, abhinavajmods, search engine, new post, support me india, seo


हमारे Blog के लिए Traffic कितना जरूरी होती है ये तो आप सभी जानते है। और अगर हमारे Blog पर Search Engine से Trafic आता है तो वो सबसे अच्छा होता है और इससे हमारी Site काफी Develop होती है। Search Engine से आने वाले Trafic को Organic Traffic कहा जाता है। हम अपने Blog पर कितना भी High Quality Post क्यों ना लिखें पर फिर भी उस Post को Search Engine में आने में कम से कम 1 दिन लग जाता है।
आपके मन में कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा कि - क्या ऐसा नही हो सकता कि हम अपने ब्लॉग पर Post करें और वो 1 मिनट में Search Engine में आ जाये?
तो मैं आपको इसका जबाब देना चाहूंगा कि हाँ, ऐसा हो सकता है। आप अपने Post को 1 मिनट के अंदर Search Engine में ला सकते हैं। 

Fast index


इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप कैसे अपने Blog के Post को 1 मिनट के अंदर Search Engine में कैसे ला सकते हैं। इसके लिए मैं आपको कुछ Steps बताने वाला हूँ जिसे आप Carefully Follow करें।

New Post को 1 मिनट के अंदर Search Engine में कैसे लायें



Step 1 : सबसे पहले आप Google Search Console में अपने Google Account से Sign In करें। और अगर आपने Search Console में अपने Blog को Sumbit नहीं किया है तो ये post पढ़ें - Blog को Google Search Console में कैसे Submit करें

Step 2 : अब आप अपने Post का URL Copy करें।
Note : URL Copy करते Time ध्यान रखें कि आप .com/ या .in/ के बाद का ही Link Copy करें। इसके लिए आप नीचे का Image देखें।
Fetch as google link


Step 3 : अब Search Console में जाएं
Fetch as google, seo


1. Crawl पर Click करें
2. Fetch as Google पर Click करें
3. यहाँ पर आपने जो Link Copy किया है वो Paste करें
4. FETCH पर Click करें

Step 4 : थोड़े देर Wait करने के बाद आपने जो Link Google को Fetch करने के लिए दिया है उसके सामने Request Indexing लिखा हुआ दिखाई देगा। उसपे Click कर दीजिए।


Step 5 : अब एक Pop-Up Window Open होगी।
Fast indexing, ferch as google, seo


1. Captcha को Tick करना है।
2. Crawl Only This URL पर Click करें
3. Go पर Click करें

Thats it, आप अपने उस Post को 1मिनट के बाद Google में Search करेंगे तो आपको अपना Post Google में दिखाई देगा।
कभी कभी इस Process में 2-3 मिनट भी लग जाते हैं।




मुझे आशा है कि इस Post के माध्यम से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको हमारा ये Post अच्छा लगा तो Share करना ना भूलें। और ऐसी ही Post पढ़ते रहने के लिए हमे Facebook पर Like करे और हमे Subscribe करें।

आप अपने सवाल बेझिझक हमसे Comment करके पूछे। हम आपके हर सवाल का जबाब जल्द से जल्द देंगे। धन्यवाद।  

2017-04-14

10 Killer Blogging Tips in Hindi for Newbie Bloggers

10 Killer Blogging Tips in Hindi for Newbie Bloggers

Blogging में लाखों करोड़ो blogs हैं पर कुछ लोग ही अपने blog की Success कर पाए हैं। हर रोज़ सैकड़ों नए blog शुरू किये जाते हैं। पर बहुत से new bloggers को इस बात का पता ही नहीं होता कि वे एक successful blogger कैसे बन सकते हैं.

इसलिए आज हम इस article में आपके साथ शेयर करने जा रहें है 10 Blogging Tips जोकि एक नए blogger को अपने blog को grow करने में मदद करेंगी.

जब आप blogging career शुरू करते हैं, आप बहुत सारी गलतियाँ करते हैं। Blogging करना एक आसान काम है पर अपने blog को maintain करके रखना काफी मुश्किल है। ख़ास तौर पर जब आप blogging में new होते हैं।  आइये जानते हैं कि -

Blogging में Success होने के लिए नए Bloggers के लिए Killer Tips क्या हैं?



1. Passion and Patience 

Passion और Patience, दोनों ही हमारे Blogging के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं।

Blogging करने के लिए हमेशा ऐसी niche (topic) को choose कीजिये जिसके बारे में आप भली-भांति जानते हों और और आप उस topic के साथ कभी bore न हों।

Blogging कोई रातों-रात अमीर बनने की scheme नहीं है. आपको पैसे के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा और पैसा आपके पास केवल तभी आएगा जब आप धैर्य रखेंगे।

2. Make Blogging Schedule 

Blogging करने के लिए एक अच्छा सा schedule बनाइये। आप एक दिन में या फिर एक हफ्ते में कितने articles लिखेंगे और आप अपने blogging करने में कितना समय देंगे। क्योकि बिना Schedule के सक्सेस पाना थोड़ा मुश्किल है।

3. Make Backlinks 

जब बात search engines की आती है तो backlinks बहुत जरूरी है। दूसरे blogs से backlinks प्राप्त करने की कोशिश कीजिये, ज्यादातर आपकी niche वाले blogs से।  Backlinks पाने का सबसे अच्छा तरीका है other blogs पर comment कीजिये।




4. Good Relationship with Other Bloggers

अपनी niche के दूसरे bloggers के साथ अच्छा सम्बन्ध रखिये। उनके blogs पर comment करके या फिर social media के ज़रिये उनसे contact में रहिये। इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

5. Write Unique Content 

Blogging में एक बात सब बोलते हैं कि “Content is the King” अर्थात content ही सबसे important है और यह कहावत बिलकुल सच भी है।

किसी का भी content copy करने की कोशिश बिलकुल मत कीजिये क्योंकि इसका result आपको ये मिलेगा कि search engines तो आपको ban कर ही देंगे और किसी reader को copied content पढ़ना अच्छा नहीं लगता। अतः आपके views भी कम हो सकते हैं।

6. Reply Every Comments 

अपने readers केे सवालो या comments का reply जरूर दीजिये। Readers के comments का जब कोई reply करता है तो उनको काफ़ी अच्छा लगता है और जब भी उन्हें कोई सवाल पूछना होगा तो वो आपके blog पर ही आएंगे।

7. Do Guest Posting

महीने में एक बार अपनी niche के किसी भी दूसरे blogs पर Guest Post जरूर कीजिये। High Traffic वाली sites पर Guest Posting करने से आपको काफी फायदा होगा। आपको quality backlinks तो मिलेंगे ही और साथ ही साथ आपके blog पर traffic भी बढेगा। आप हमारे blog पर भी guest post कर सकते हैं।

8. Write for Readers 

नए blogs के साथ ये बहुत बड़ी problem होती है कि उनपर traffic कैसे लाया जाये। ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, जब मैंने blogging शुरू की थी तो ये काम मेरे लिए भी बहुत मुश्किल था। पर समय के साथ मुझे पता चला कि एक SEO नाम की चीज़ है जिससे आपको search engine में ranking बढ़िया करने में help मिलती है।

मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप जब भी एक post लिखते होते हैं तो post ऐसा लिखिए की आपके reader के मुँह से निकल जाए " वाह, क्या post है " । इससे आपके readers आपके blog में interest लेंगे और आपके site पर बार बार visit करेंगे।

9. Eye Friendly Design and Fast Loading Theme

आपके blog का design साफ़-सुथरा होना चाहिए और आपके blog की navigation काफी आसान और बढ़िया होनी चाहिए.

आपके blog का design ऐसा हो कि अगर कोई reader पहली बार आपके blog पर आता है तो उसे आपके blog के design पर फिदा हो जाये। याद रखिये कि first impression is the last impression. आप अपने blog पर ज्यादा CSS/HTML Code वगैरह use न करें। इससे आपका blog slow हो सकता है। कोसिस करें कि आपका blog काफी fast open हो।0

10. Effective Title

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि किसी भी नए blog के लिए content ही एक ऐसी चीज़ है जोकि आपके blog पर traffic खीच कर लाएगी। इसके इलावा एक tip ये है कि आप titles को बढ़िया बनाइये, जिससे readers आपके blog की तरफ खींचे चले आयें.

High Quality Content लिखिए और दूसरी sites को link देने में हिच्किच्ये तो बिलकुल मत क्योंकि इससे भी आपको कुछ न कुछ SEO benefits तो ज़रूर मिलते हैं। जब भी कभी आप spammy sites को link करते हैं तो nofollow attribute को use कीजिये.




अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो हमसे comment केे माध्यम से जरूर पूछें। 

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करना न भूले। Share करके हमारे post के प्रति अपनी खुशी जाहिर करें।

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और new posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe कीजिये।

2017-04-09

Blogger Sitemap को Google Search Console में Sumbit कैसे करें

Blogger.sitemap.ko.search.console.me.sumbit

अगर आपको अपने Blog को एक अच्छा Future देना है तो आपको Organic Trafic मिलना बहुत जरूरी है।

अगर आप New हैं और आपने अपना Blog नही बनाया है तो हमारा ये Article पढ़ के अपना Blog बना लें - Blog शुरू कैसे करें ?

इस Post में हम बात करेंगे कि हम किस तरह अपने Blog के post को Google search तक पहुंचा सकते हैं। ये कोई मुश्किल काम नही है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blog को Google Search Console में Sumbit करना होगा इसके लिए ये post पढ़े - Google Search Console में Blog को Sumbit कैसे करें

और अगर आपने Google Search Console में अपने blog को sumbit कर रखा है तो अब आप sitemap sumbit करने के बारे में जानिए।

Sitemap Sumbit करने के फायदे?



Sitemap Sumbit करने से Google आपके blog के साथ जुड़ जाएगा। और जैसे ही आपके blog पर नया post publish किया जाएगा वेसे ही Sitemap के माध्यम से google को उस post के बारे पता चल जाता है। और google आपके उस post को google search में show करने लगता है।

Blogger Sitemap Search Console में Sumbit कैसे करें



STEP 1 :

Google Search Console में Sign Up करे। और अपने blog के Url पर क्लिक करें।

STEP 2 :


#1 Crawl पर click करें।
#2 Sitemaps पर click करें।

STEP 3 :

अब एक page open होगा उसमे आपको right side में ADD/TEST SITEMAP लिखा दिखाई दे रहा होगा। उसपे click करें।


STEP 4 :

अब एक Popup Window खुलेगा।

#1 इसमे आपको नीचे दिया text कॉपी करके डालना है।


#2 Sumbit Sitemap बटन पर click कर दें।


That's it, आपके blog का sitemap sumbit हो चुका है। अब आप पेज को refresh करके देख सकते हैं कि google ने आपके कितने post को index किया है।




मुझे आशा है कि आप इस post को अच्छी तरह समझ पाए होंगे और आपको ये post पसन्द आया होगा। कृपया इस post को share करें।

और अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे।