2017-03-28

Blog Me Adsense Ads Code Kaise Lgaye | Blog में Adsense Ads Code कैसे लगाये




Adsense के Ads Code कहा से मिलेंगे?


  1. जब आप new ads बनाते हो तो save and get code पर click करते ही एक new popup window open होगी उसमे आपके बनाये ads का code होगा उस code को copy कर के आप blog में add कर सकते हों।
  2. Adsense पर जा कर home के right side में my ads पर click करें।
  3. यहाँ आपके सभी ads की list show होती है आपको जिस के code चाहिये उसके नीचें get code पर click कर के आप ads के code प्राप्त कर सकते हों।

Blog में Adsense के Ads कैसे लगाते है की पुरी जानकारी Hindi में

अब आपने adsense पर ads भी बना लिएहै और उसका code भी आपको मिल गया है अब आपको ये जानने की जरुरत है की blog में कहा कहा किस किस जगह पर ads लगाने है और कैसे लगाने हैं।


1. Ads in Post
Post में आप 3 या 4 ads लगा सकते हो जादा ads लगाने से loading speed slow हो जाती है so आप post में 3 ads ही use करें तो better होगा। बहुत सी template जो adsense friendly होती है उनमे post में ads लगाने की अलग से widget होती हैं।
अगर आपके blog की template adsense ready नहीं है तो आप post में direct ads code add करें उसके लिए आप post के edit option में जाकर compose/html में से html पर click कर जहा आपको ads लगाने है वहा ads code paste करें>
post में आप “Responsive और Links Ads” add ही use करें।

2. Ads in Sidebar
sidebar में आपको 600/300 size का ads लगाना है आप चाहे तो sidebar में 2 ads use कर सकते हों।

3. Ads in Widget
  1.  blogger.com पर log in करे और जिस blog में ads लगाने है उसके dashboard में जाये।
  2. अब जहा भी ads लगाने है वहा “Add a Widget” पर click करें।
  3.  “HTML/Javasript” पर click करे and box में ads के code paste कर के पर click करें।
Note :- ads color blog की template से related use ना करें क्युकी इससे users को post का ही हिस्सा समझेंगे और ads पर click कर देते है जो adsense policy के rules के खिलाफ हैं।


आपने अपने blog में adsense के ads लगाना तो सिख ही लिया होगा और अब आप आसानी से अपने blog पर adsense के ads लगा सकते हों अगर आपको कुछ समझ नही आया हो तो मुझे comment में बताये।
साथ ही अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करें।



Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

0 comments: