2017-05-03

15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai | 15 Mistakes जिनकी वजह से Adsense Account Block होता है



15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai | 15 Mistakes जिनकी वजह से Adsense Account Block होता है


Hello Bloggers,
आज हम जानेंगे Google Adsense के block होने के कारण के बारे में. Adsense account बनाने के बाद हम उसके rules पर focus करना छोड़ देते है. Adsense के rules change होते रहते है जो की हमे update करते रहना चाहिये मगर हम ऐसा नहीं करते. आइये जाने की Google Adsense किन mistakes से block होता हैं।


Adsense Rules के बारे में बात करने से पहले मै आपको बताना चाहूँगा कि ये post 1-अप्रैल-2017 को share/update की गयी है. Future में Adsense Program Policy, Terms & Conditions में बदलाव भी हो सकते हैं।

Adsense Block होने के कारण



1. अपने Ads पर click करना
ये Adsense के block होने का सबसे बड़ी वजह है. अपनी website के ads पर click करना या अपने दोस्तों से बोलकर click करवाना इसी reason में आते है google adsense अपनी ही ads पर click करने की अनुमति नहीं देता है और adsense ने इसकी शख्त warning भी दी हुयी है की अगर आप ऐसा करते है तो उसे stop कर दीजिए इससे कोई income नहीं होगी। बल्कि आपका adsense account block भी हो सकता है.


2. Template (theme) से Match Ads Color
बहुत से blogger ज्यादा click पाने के लिए अपनी website की theme के color से match color के ads बनाते है. adsense इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता. आप website पर इस तरह ads नहीं लगा सकते की वो ads की तरह ना दिख कर website की post का हिस्सा मालूम हों.

3. Other Sites/Non-Verified Sites पर Ads लगाना
जिस website को आप manage नहीं करते हों उस पर आप अपने adsense ads नहीं लगा सकते आप सिर्फ उन्ही sites या block पर ads लगा सकते हों जिन पर आपका पूरा control हों आप अगर एक से ज्यादा site manage करते हों तो ads लगाने से पहले adsense पर उन सभी के URL add करें और Verify करें।

4. Copyrighting
Adsense copyright post बिल्कुल पसंद नहीं करता. post text, images सबकुछ आपका होना चाहिये, जरा सी copyrighting होने पर adsense आपको block कर सकता है और अगर आपको कोई जानकारी copy करनी जरुरी है तो post में उस site का link add करो। Only link add नहीं करना है link के साथ ये भी लिखना जरुरी है की ये जानकारी इस website से ली गई है जैसे मैंने सिर्फ अपने users के लिए share किया हैं।

5. Adsense Information Publish करना?
Adsense के अनुसार हमे अपनी adsense earning screenshot किसी के भी साथ share नहीं करनी चाहिए अगर important हो तो earning के  ideas बता सकते हो.

6. Other Label Use करना? 
अगर आप एक blogger है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत important and helpful साबित होगी. Other Label यानि जिनकी जानकारी post में हो ही नही ऐसी label use ना करें. आप सिर्फ post से related label ही use करें.

7. Popup and Fixed Ads Widget:
बहुत से लोग अधिक रुपए कमाने के लिए अपनी blog पर popup Popup widget लगाते है. adsense के अनुसार आप visitors को ads पर click करने के लिए focus नहीं कर सकते। Adsense सिर्फ visitors की मर्जी से किये गए clicks ही accept करता हैं।

8. Multiple Website:
आप adsense के ads अपनी एक website से ज्यादा पर लगा सकते हो इसका मतलब ये नहीं है की कितनी भी websites पर एक adsense account के ads लगा सकते हों. आप एक adsense account से maximum 5 website पर ads लगा सकते हो.

9. Bad Abusing Post:
किसी धर्म  के खिलाफ गलत language में  post करना, किसी के खिलाफ जानकारी देना, किसी समाज के खिलाफ बात करना, किसी की बुराई करना, Porn images share करना. इन सभी cases में adsense आपको paranantly block कर देगा आप किसी के खिलाफ लेख लिख कर adsense use नहीं कर सकते adsense इसके शख्त खिलाफ हैं।

10. Dont Show Ads on Forum/404Page
Ads सिर्फ content, page यानि posts and pages पर ही ads लगाये। अपनी website के  forum, error 404 page, log in screen जैसे pages पर adsense ads कभी ना लगाये।

11. Other Adverting Sites
Google AdSense कुछ other advertising sites के ads allow नहीं करता. आप adsense के साथ affiliate marketing use कर सकते हैं
.
12. Visitors को Confuse करना
कुछ Bloggers post images के बिच में या image से मिला कर ads लगाते हैं. Adsense इसे बिलकुल allow नहीं करता है. आप post में ऐसी जगह पर ads नहीं लगा सकते जहा पर वो ads ना हो कर post का ही हिस्सा लगे. और अपने visitors को ads पर click करने के लिए भी नही बोले. जैसे CLICK HERE.  इससे Visitors को confusing होती है वो अनजाने में उस ads पर click कर सकते है जो invalid click होता हैं।

13. Low Traffic:
मैंने बहुत से blogger को देखा है वो blogging करने से पहले income के बारे में सोचते है और बिना traffic के blog पर ads लगा लेते हैं. इससे 2 नुकसान होते हैं पहला तो उनकी income नहीं होती है और दूसरा adsense उन्हें block कर देता है क्युकी traffic के बिना ads show करने पर adsense को भी कोई benefit नहीं होगा।

14. Ads Code Share करना
अपने adsense के किसी भी ads का code किसी से भी share न करें. ये personal code है जिसे सिर्फ आप ही use कर सकते है. किसी को भी email, massages में ads code send ना करें adsense पर किसी और को admin नहीं बनाये. पर आप अपनी दूसरी email id add कर सकते हैं जिससे आपकी current id block होने पर आप दूसरी id से adsense manage कर सकते है।

15. Creating Multiple Ads
आपको जितने ads की जरुरत है उतने ads ही बनाये बिना जरुरत के ads create ना करे तो better हैं और अगर आपसे ज्यादा ads create हो गया है तो Non-Usable Ads hide कर सकते हैं. मैं कहना चाहूँगा कि आप 10 ads से ज्यादा ads create ना करें इससे आपका adsense safe रहेगा.


I hope आपको ये post पसंद आयी होगी. अगर हाँ, तो इस post को social media पर अपने friends के साथ share जरुर करें. ताकि आपकी help से कोई और भी अपना adsense block होने से बचा सके।

आप हमारे blog को subscribe भी करें ताकि आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सारी जानकारिया ईमेल के जरिये प्राप्त होती रहे. और अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें. धन्यवाद.



Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

4 comments: