2017-04-20

Top 10+ Onpage SEO Tips in Hindi New Bloggers Ke Liye



top-10-onpage-seo-tips


Hello दोस्तो,
जब SEO के बात आती है तो बहुत सारे blogs पर आपको बता दिया जाएगा कि आप Backlinks Achieve करो, Social Marketing करो, SEO Optomized Articles लिखो, ये करो, वो करो जैसे 100 तरीके आपको बता दिए जाएंगे। और Onpage SEO को तो जैसे हम भूल ही जाते हैं। बहुत से New Bloggers के साथ ऐसा होता है कि वो Onpage SEO पर ध्यान नही देते जिससे वो अपने blog के ranking को लेके परेसान रहते हैं।

दोस्तो, अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपने Search Console में site sumbit कर दिया Sitemap sumbit कर दिया, seo optimized article लिख दिया तो आप Onpage SEO कर लेते है तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है।

दोस्तो, Onpage SEO एक technical practice है जो आपके blog को अच्छा rank दिलाने में एक एहम role अदा करती है। आपके Search Engine में सबसे बड़ा किसी का role होता है तो वो है Onpage SEO का।

इस Post में मैं आपको उन top onpage seo techniques के बारे में बताने वाला हूँ जो आपके Blog के ranking को दुगुनी कर देगी।
I hope इस post में आपको onpage seo के बारे में हर सवाल का जबाब मिल जाएगा।

( दोस्तो ये post कुछ बड़ा है, इसे आप carefully और पूरा पढ़ें। आपको ये post पसन्द आये तो share जरूर करें। )

Onpage SEO क्या होता है?



Onpage Optimization SEO का ही एक हिस्सा है। इसका मतलब किसी post को optimize करके search engine में पहला rank दिलाना होता है।
मैं आपको simple language में बताना चाहूंगा कि किसी post को search engine में 1st rank पर लाने के लिए अपनी blog या post में की गई customization को हम SEO optimization कहते हैं। SEO Optimization 2 तरह की होती है - Onpage SEO Optimization और Offpage SEO Optimization । पर इस post में हम सिर्फ onpage seo optimization के बारे में बात करने वाले हैं। Onpage SEO के under में Search Description, post title, content, keyword, paragraph, headings, internal and external links, Permalink, images, social media engagement, etc. आते हैं।

तो क्यों न आप भी अपने post को Search Engine में 1st rank पर लायें। अगर आपका जबाब हाँ है तो आगे बताये गए tips को ध्यान से समझिये।


Top 10+ Onpage SEO Techniques :



1. Boost Speed

आप ये जान ले कि google को वैसी ही site पसन्द है जो बहुत fast load होती है।
जिस site का pagespeed जितना fast होता है उस site की page ranking उतनी ही अच्छी होती है।

2. Use Social Sharing Icon

आपके Content को जितना ज्यादा share किया जाएगा उतना ही आपका blog popular होगा। इससे Pagerank काफी improve होती है। ये भी Onpage SEO के under आता है।
Search engine आपके social media के value को देखेगी। आपकी post को जितना ज्यादा share किया जाएगा उतना ही आपके blog का search engine के नज़र में value बढ़ेगा। और बहुत तेज़ी से आपका blog search engine में काफी अच्छी जगह बना लेगा।

3. Optimize Images & Make SEO Freindly

Website की speed बढ़ाने के लिए आपको हर image को optimize करना चाहिए। बिना optimize किया हुआ image load होने में बहुत time लगता है जिससे आपका blog slow हो जाता है। Image optimization में आपको नीचे दिए points को folow करना चाहिए :


#A : Image Optimize : Image upload करने से पहले आप image के size को कम करें। Image Optimization का example दे के मैं आपको बताता हूं कि image optimization क्या होता है। image optimization एक online process है जिससे आप किसी 100kb size के इमेज को 20kb का बना सकते हैं। इससे आपके blog का speed काफी बढ़ जाएगा। आप image optimize करने के लिए kraken.io website use कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे websites हैं जो image के size को काफी कम कर देते हैं। जिसके बारे में आपको मैं next post में बताऊंगा।

#B : Image Name : अगर आपका image samsung s8 का है। तो आप image का नाम samsung-s8.jpg रखें। ना कि 123.jpg । image से related ही image का नाम रखें।

#C : Use Alt Tag : आप जो भी image upload करें उसमे Alt Tag जरूर डालें। आप Blogger में Alt Tag use करने के लिए image पर click करें और Properties पर click करें। और Alt Tag में image से related कुछ लिखें।

Alt tag

Alt tag


आपको मै बता दूं कि आप Alt Tag में जो word डालेंगे उस word को गूगल में search करने पर आपका वो image show होगा।

4. Use Headings & Sub-headings (H1, H2, H3, H4, H5......)

Post लिखते time H1, H2, H3, H4, H5 Headings जरूर Use करें। इससे आपके post की readability बढ़ेगी। आपके readers को आपकी post पढ़ने में सहूलियत होगी।
और Google को भी आपकी site के contect को समझने में आसानी होगी।
कोशिस करें कि Sub-Headings में Keywords use करें।

5. Keyword Density

100 word में आप कितनी बार Keyword का use करते हैं, इसे ही हम Keyword Density कहते हैं।
आपको मैं suggest करूँगा कि आप 100word में 2.5% ही Keyword use करें। यानी आपकी Keyword Density 2.5% होनी चाहिए। Google को 2.5% से ज्यादा Keyword Density नही पसन्द है इससे ज्यादा keyword use करने पर Google आपको Keyword Stuffing Penalty भी लगा सकता है। आप Keyword Density पर ध्यान जरूर दीजिये।
और अगर आप Wordpress user है तो आप Yoast Pluging में Post लिखते time अपनी Keyword Density देख सकते हैं।

6. Don't Use Long Paragraph

अगर आप बड़े बड़े paragraph लिखते हैं तो आप ये आदत छोड़ दीजिए क्योकि आपको इससे सिर्फ नुकशान ही होगा। Long Paragraph वाले articles किसी तरह से article नहीं लगते। वो बस Spam लगते हैं। Readers को Short Paragraph वाले articles पसन्द आते है और google को भी। आपको अपनी post लिखते time नीचे दिए बातो का ध्यान रखना चाहिए :

#A : जब आप कोई paragraph लिखना शुरू करते हैं तो उस paragraph को 4-5 line में ही खत्म कर दें।

#B : 3-4 Paragraph के बाद Sub-Headings जरूर use करें।

#C : Post में Steps mention करने के लिए Bullets का use न करें। इसके लिए आप Step1 Step2 लिख सकते हैं।

#D : Special Words को Bold कर दें

#E : Numbering correctly करें। आप जब भी numbering करते है तो 1. 2. 3. लिखे या #1 #2 #3 लिखें। आप Numbering करते time 1. #2 #3 या #1 .2 .3 use न करें।

Correct vs wrong



8. Use Images

Without Images आप Best Post लिखने के बारे में सोच नही सकते। अगर आप एक अच्छा Post लिखना चाहते है तो Images जरूर add करें। क्योंकि एक image 1000 words के बराबर होता है। post लिखते time बिना मतलब के images use ना करें। सिर्फ useful images ही use करें।

9. Edit & Use Short Permalink

Permalink आपके post का address/URL होता है। जिसे आपको Post लिखते time ही edit करना रहता है। Post Publish करने के बाद आप इसे edit नही कर सकते।

Permalink


#A : Permalink Use करते समय उसमे Keywords जरूर use करें। और Permalink short रखें। ज्यादा बड़ा न करे।

#B : Permalink में A, An, The, You, For, etc. ना लिखें। इससे आपके उस post के search rank में फर्क पड़ेगा।

#C : Permalink में से extra words remove कर दीजिए। जैसे आप 'xyz.com/top-10-onpage-seo-tips-for-new-bloggers-in-hindi' को आप 'xyz.com/top-10-onpage-seo-tips' कर दें।



10. Optimize Post Title

आपके Content को popular बनाने में Post Title एक अहम भूमिका निभाता है। 75% Organic Traffic शानदार Post Title की वजह से मिलता है। Visitors सबसे पहले आपका post title पढ़ते हैं और उनको जो post title best या informative लगता है, वो वही post पढ़ते हैं।
आपको post title लिखते time नीचे दिए बातो को ध्यान में रखना चाहिए :

#A : Title में अगर Possible हो तो अपना Keyword सबसे पहले use करें।

#B : How to, Best, Amazing, Top जैसे Words Use करें। इससे post attractive लगता है।

#C : Numbers Use करें। जैसे Top 10 Topics To Start A Blog, Top 10 Android Games, etc. इससे Title काफी attractive लगता है। मैं इस post का नाम Onpage SEO Teqniques Bloggers के लिए but मैंने लिखा Top 10+ Onpage SEO Techniques New Bloggers Ke Liye

11. Add Meta Description

Search description

Search description


Meta Description आपके post की short 150words की description होती है, जो Search Result में Post Title के नीचे show करती है। ये आपके Organic Trafic को boost करने में बहुत help करती है।
Search Result में Visitors post title के साथ साथ Search Description भी पढ़ते हैं। अगर आप Search Description को Eye-Catching बनाते है तो click करने के chances काफी बढ़ जाते हैं।
अगर आप wordpress use करते हैं तो post लिखते time नीचे जाकर yoast plugin में search description change कर सकते है।
और अगर आप Blogger use करते हैं तो आप हर post में search description enable करने के लिए ये post पढ़ें - Blogger Me Har Post Me Search Description Enable Kaise Kare

12. Write Long Length Article

बहुत से bloggers के साथ ये problem होती है कि वो 2000words में describe होने वाले post को short करके बस उसके process को 200words में लिख डालते हैं।
आपको मैं बता दूं कि Google को Long Length वाले post ज्यादा पसंद होते हैं और वो post search engine में no.1 पर show होता है।
आपको मैं suggest करूँगा की आप कम से कम 1000 words वाले post लिखें। 1000 words से कम का post न लिखें। इससे आपके blog की search engine में काफी value बढ़ेगी।

13. Interlinking

Interlinking आपको SEO Rank को काफी improve करता है। अपनी post content में related other pages की link को add करना, interlinking कहलाता है।
हमेशा अपने content में other pages का link add करते रहना चाहिए। इससे जो post popular नही होता वो भी popular हो जाता है। आप नीचे के image में देख सकते हैं कि image में जो जो blue text है वो anchor text है और उसे internal linking कहते हैं।

Internal linking
Wikipedia Internal Linkings


Summary :



आशा है आपने Onpage SEO के बारे में सब कुछ सीखा होगा। आइये एक बार repeat कर लेते है कि हमने क्या क्या सीखा।
यहां मैं आपको ऊपर बताई जानकारी के important topics बता रहा हूँ। आप एक बार फिर से इसे पढ़ लें।

1. Post Title में keywords use करें
2. Permalink में Keywords use करें
3. Search description में keywords use करें
4. Alt tag में keywords use करें
5. 1st paragraph में keywords use करें
6. Post headings में keywords use करें
7. Internal linking करे
8. Post में images use करें
9. Post में जरूरी images ही use करें
10. Permalink में extra words remove कर दें
11. Permalink short रखें
12. कम से कम 1000 words का post लिखे
13. Blog की loading speed optimize करें
14. Search Description में 150 words से ज्यादा word use न करें
15. Post के last में readers को post share करने के लिए लिखें
16. Post में spelling mistakes ठीक करें
17. Blog में Social Sharing icon use करें
18. Images upload करने से पहले उसके size को optimize करें
19. Image के नाम image से related ही रखें
20. Keyword density 2.5 से ज्यादा ना करें
21. बड़े paragraph use ना करें
22. Special words को bold या italic करे


आप Onpage SEO में जितना Learn करेंगे उतना ही कम है। So, हमेशा Learn करते रहिए। ये सारे techniques जो मैंने अभी तक learn की है वो मैंने आपके साथ share किया है। आशा है कि अगर आप हर tips follow करेंगे तो आपके site के visitors 2 गुना बढ़ जाएंगे। आप post लिखने के बाद 5-10 मिनट post की कमियों को दूर करने में लगाये। इससे आपका हर post best होगा।




अगर आपको हमारा ये Post पसन्द आया तो Please एक Share जरूर करें। और ऐसी ही Useful Posts अपनी Email Inbox में पाने के लिए हमे Subscribe करे।
अपने Problems और सुझाव हमे Comment करके बताये।




Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

11 comments: