Hello Bloggers,
आप सभी जानते है कि हमारे ब्लॉग के Posts को Google Search में लाना कितना जरूरी होता है। नई ब्लॉग के Posts को Google Search में लाने के लिए हमे अपने Blog को Search Console में Sumbit करना पड़ता है। इससे Google को जल्दी हमारे ब्लॉग के बारे में पता चलता है और वो हमारे Posts तो Search में दिखाने लगता है।
अगर आपने New blog बनाया है तो ये Post आपके लिए काफी Helpful साबित होगा और इस post की मदद से आप अपने blog के लिए Google से Organic Traffic पा सकेंगे।
Google Search Console क्या है?
Google Search Console एक फ्री Service/Tool है जिसकी मदद से आप अपने Blog के Posts को आसानी से Google Search में ला सकते हैं। Google Search Console पहले Google Webmaster के नाम से जाना जाता था। पर 20 मई 2015 को इसका नाम Google Webmaster से Google Search Console कर दिया गया। मैंने इस बारे में आपको इसलिए बताया कि काफी bloggers को इन दो नामो में confusion रहता है। तो आप confuse न हो, ये दोनों एक ही है।
Blog को Google Search Console में Sumbit कैसे करें?
STEP 1 :-
1. सबसे पहले आप Google Search Console खोले
2. अब अपने google account से login करें
3. ADD A PROPERTY पर Click करें
STEP 2 :-
1. इसे Website ही रहने दें
2. यहां अपने ब्लॉग का URL डाले जैसे - http://www.example.com
3. Add पर Click करेंSTEP 3 :-
1. Alternate Method पर click करें
2. HTML Tag पर click करें
3. इस Code को कॉपी करें
STEP 4 :-
1. Blogger में login करें
2. TEMPLATE पर क्लिक करें
2. EDIT HTML पर click करें
3. अब template में कही भी click करें और keyboard में Ctrl+F बटन दबाएं
4. <head> search करें और आपने जो Code कॉपी किया है उसे <head> के ठीक Paste करें और Save Template पर click कर दें।
STEP 5 :-
अब Google Search Console पर जाएं और Verify पर क्लिक करें।
Congratulations, आपने अपने blog को google में sumbit कर दिया है। आपका ब्लॉग search engine में show होने में 1-2 दिन लग सकता है।
- Also Read : Blogger Blog Me Custom Domain Ke Sath Free SSL Certificate Enable Kaise Kare
- Also Read : Backlinks Kya Hota Hai? Apne Blog Ke Liye Backlinks Kaise Paye?
- Also Read : Blog Ka Traffic Increse Kaise Kare
आशा है कि आपको हमारा ये Post पसन्द आया होगा। अगर हां तो कृपया इसे Social Media पर Share जरूर करें।
और अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो बेझिझक हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें।
0 comments: