2017-04-09

Blogger Sitemap को Google Search Console में Sumbit कैसे करें



Blogger.sitemap.ko.search.console.me.sumbit

अगर आपको अपने Blog को एक अच्छा Future देना है तो आपको Organic Trafic मिलना बहुत जरूरी है।

अगर आप New हैं और आपने अपना Blog नही बनाया है तो हमारा ये Article पढ़ के अपना Blog बना लें - Blog शुरू कैसे करें ?

इस Post में हम बात करेंगे कि हम किस तरह अपने Blog के post को Google search तक पहुंचा सकते हैं। ये कोई मुश्किल काम नही है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने blog को Google Search Console में Sumbit करना होगा इसके लिए ये post पढ़े - Google Search Console में Blog को Sumbit कैसे करें

और अगर आपने Google Search Console में अपने blog को sumbit कर रखा है तो अब आप sitemap sumbit करने के बारे में जानिए।

Sitemap Sumbit करने के फायदे?



Sitemap Sumbit करने से Google आपके blog के साथ जुड़ जाएगा। और जैसे ही आपके blog पर नया post publish किया जाएगा वेसे ही Sitemap के माध्यम से google को उस post के बारे पता चल जाता है। और google आपके उस post को google search में show करने लगता है।

Blogger Sitemap Search Console में Sumbit कैसे करें



STEP 1 :

Google Search Console में Sign Up करे। और अपने blog के Url पर क्लिक करें।

STEP 2 :


#1 Crawl पर click करें।
#2 Sitemaps पर click करें।

STEP 3 :

अब एक page open होगा उसमे आपको right side में ADD/TEST SITEMAP लिखा दिखाई दे रहा होगा। उसपे click करें।


STEP 4 :

अब एक Popup Window खुलेगा।

#1 इसमे आपको नीचे दिया text कॉपी करके डालना है।


#2 Sumbit Sitemap बटन पर click कर दें।


That's it, आपके blog का sitemap sumbit हो चुका है। अब आप पेज को refresh करके देख सकते हैं कि google ने आपके कितने post को index किया है।




मुझे आशा है कि आप इस post को अच्छी तरह समझ पाए होंगे और आपको ये post पसन्द आया होगा। कृपया इस post को share करें।

और अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे।




Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

0 comments: