Blogging में लाखों करोड़ो blogs हैं पर कुछ लोग ही अपने blog की Success कर पाए हैं। हर रोज़ सैकड़ों नए blog शुरू किये जाते हैं। पर बहुत से new bloggers को इस बात का पता ही नहीं होता कि वे एक successful blogger कैसे बन सकते हैं.
इसलिए आज हम इस article में आपके साथ शेयर करने जा रहें है 10 Blogging Tips जोकि एक नए blogger को अपने blog को grow करने में मदद करेंगी.
जब आप blogging career शुरू करते हैं, आप बहुत सारी गलतियाँ करते हैं। Blogging करना एक आसान काम है पर अपने blog को maintain करके रखना काफी मुश्किल है। ख़ास तौर पर जब आप blogging में new होते हैं। आइये जानते हैं कि -
Blogging में Success होने के लिए नए Bloggers के लिए Killer Tips क्या हैं?
1. Passion and Patience
Passion और Patience, दोनों ही हमारे Blogging के लिए बहुत ज़रूरी होते हैं।
Blogging करने के लिए हमेशा ऐसी niche (topic) को choose कीजिये जिसके बारे में आप भली-भांति जानते हों और और आप उस topic के साथ कभी bore न हों।
Blogging कोई रातों-रात अमीर बनने की scheme नहीं है. आपको पैसे के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा और पैसा आपके पास केवल तभी आएगा जब आप धैर्य रखेंगे।
2. Make Blogging Schedule
Blogging करने के लिए एक अच्छा सा schedule बनाइये। आप एक दिन में या फिर एक हफ्ते में कितने articles लिखेंगे और आप अपने blogging करने में कितना समय देंगे। क्योकि बिना Schedule के सक्सेस पाना थोड़ा मुश्किल है।
3. Make Backlinks
जब बात search engines की आती है तो backlinks बहुत जरूरी है। दूसरे blogs से backlinks प्राप्त करने की कोशिश कीजिये, ज्यादातर आपकी niche वाले blogs से। Backlinks पाने का सबसे अच्छा तरीका है other blogs पर comment कीजिये।
4. Good Relationship with Other Bloggers
अपनी niche के दूसरे bloggers के साथ अच्छा सम्बन्ध रखिये। उनके blogs पर comment करके या फिर social media के ज़रिये उनसे contact में रहिये। इससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
5. Write Unique Content
Blogging में एक बात सब बोलते हैं कि “Content is the King” अर्थात content ही सबसे important है और यह कहावत बिलकुल सच भी है।
किसी का भी content copy करने की कोशिश बिलकुल मत कीजिये क्योंकि इसका result आपको ये मिलेगा कि search engines तो आपको ban कर ही देंगे और किसी reader को copied content पढ़ना अच्छा नहीं लगता। अतः आपके views भी कम हो सकते हैं।
6. Reply Every Comments
अपने readers केे सवालो या comments का reply जरूर दीजिये। Readers के comments का जब कोई reply करता है तो उनको काफ़ी अच्छा लगता है और जब भी उन्हें कोई सवाल पूछना होगा तो वो आपके blog पर ही आएंगे।
7. Do Guest Posting
महीने में एक बार अपनी niche के किसी भी दूसरे blogs पर Guest Post जरूर कीजिये। High Traffic वाली sites पर Guest Posting करने से आपको काफी फायदा होगा। आपको quality backlinks तो मिलेंगे ही और साथ ही साथ आपके blog पर traffic भी बढेगा। आप हमारे blog पर भी guest post कर सकते हैं।
8. Write for Readers
नए blogs के साथ ये बहुत बड़ी problem होती है कि उनपर traffic कैसे लाया जाये। ऐसा मेरे साथ भी हुआ था, जब मैंने blogging शुरू की थी तो ये काम मेरे लिए भी बहुत मुश्किल था। पर समय के साथ मुझे पता चला कि एक SEO नाम की चीज़ है जिससे आपको search engine में ranking बढ़िया करने में help मिलती है।
मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप जब भी एक post लिखते होते हैं तो post ऐसा लिखिए की आपके reader के मुँह से निकल जाए " वाह, क्या post है " । इससे आपके readers आपके blog में interest लेंगे और आपके site पर बार बार visit करेंगे।
9. Eye Friendly Design and Fast Loading Theme
आपके blog का design साफ़-सुथरा होना चाहिए और आपके blog की navigation काफी आसान और बढ़िया होनी चाहिए.
आपके blog का design ऐसा हो कि अगर कोई reader पहली बार आपके blog पर आता है तो उसे आपके blog के design पर फिदा हो जाये। याद रखिये कि first impression is the last impression. आप अपने blog पर ज्यादा CSS/HTML Code वगैरह use न करें। इससे आपका blog slow हो सकता है। कोसिस करें कि आपका blog काफी fast open हो।0
10. Effective Title
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया कि किसी भी नए blog के लिए content ही एक ऐसी चीज़ है जोकि आपके blog पर traffic खीच कर लाएगी। इसके इलावा एक tip ये है कि आप titles को बढ़िया बनाइये, जिससे readers आपके blog की तरफ खींचे चले आयें.
High Quality Content लिखिए और दूसरी sites को link देने में हिच्किच्ये तो बिलकुल मत क्योंकि इससे भी आपको कुछ न कुछ SEO benefits तो ज़रूर मिलते हैं। जब भी कभी आप spammy sites को link करते हैं तो nofollow attribute को use कीजिये.
- Also Read : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10 बातें जो हमेशा आपको प्रेरित करेगी
- Also Read : Black Hat SEO Vs White Hat SEO क्या होता है : Difference समझें
- Also Read : 15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai
अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो हमसे comment केे माध्यम से जरूर पूछें।
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करना न भूले। Share करके हमारे post के प्रति अपनी खुशी जाहिर करें।
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और new posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe कीजिये।
Awesome article sir
ReplyDeleteThanx Rahul
DeleteSir, hum apne blog ke post ko jaldi se jaldi kitne time me google me laa sakte hain?
ReplyDeleteHello sharma ji iss baare me mai jald hi ek article likhne wala hu. Keep visiting.
DeleteAwesome post bro. Your blog is awesome. Maine aapke blog se bahut kuch sikha hai.
ReplyDeleteMujhe jaan ke bahut khushi hui ki aapne mere iss blog se bahut kuchh sikha. Hmare blog par visit karte rahiye.
DeleteAbhinav kya aap bata sakte hain ki addthis better tool hai ya sumo me
ReplyDeleteKomal, achhe dono hai. Par agar aap free tool use karna chahte hai to aapke liye AddThis sbse best hoga.
Delete