Hello Bloggers,
मैं Personally ये बात जानता हूँ कि जब Adsense के लिए Application approve होती है तो कितनी ख़ुशी होती है. क्यूंकि Adsense सभी Advertising program में सबसे Profitable है. अपने Blog को Monetize करने का Adsense बेस्ट Option है.
नये Blogger को ये जानना बेहद जरुरी है कि Adsense के लिए Apply करने से पहले उन्हें अपने blog को किस तरह improve करना चाहिए कि Adsense Disapprove ना हो.
इस post में आज हम बात करेंगे कि Google Adsense Apply करने से पहले क्या करें और Blog बनाने के बाद Adsense के लिए Apply कब करें.
Blog बनाने के बाद क्या क्या करना होता है इसकी जानकारी New Bloggers को पता नही होता और वो पैसे कमाने के चक्कर में Adsense के लिए apply कर देते हैं. और उनका Account approve नही होता या Block हो जाता है. मैं आपसे कहना चाहूँगा कि मेहनत से पहले उसके फल कि इच्छा रखना गलत बात है और इससे आपका ही नुक्सान होगा. अगर आप एक Success Blogger बनना चाहते हैं तो मेहनत कीजिये, पैसा खुद ब खुद आपके पास आएगा. बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नही मिलता.
दोस्तों मैंने भी जब पहली बार Adsense के लिए Apply किया था तो मेरा Application reject कर दिया गया था. जिसका वजह था कि Adsense के लिए मैंने अपने blog को तैयार नही किया था. फिर मैंने अपने blog के कमियों को पूरा किआ और फिर से Adsense के लिए 11 मार्च 2017 को Apply किया और 17 मार्च 2017 को मेरा Application approve हो गया.
आज इस Post के साथ मैं आपको बताने वाला हूँ कि Adsense के लिए Apply करने से पहले हमे किस तरह से अपने Blog को Adsense approval के लिए Eeady करना चाहिए. इस Post को ध्यान से पढिये और अगर आपके मन में कोई सवाल आये तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछिये.
Blog को Monetize क्यों करते हैं?
अगर आप किसी Blogger से पूछेंगे कि ' आप ब्लॉग्गिंग क्यों करते है ' तो उनका जबाब होगा कि ये मेरी Hobby है और मुझे लोगो कि मदद करना अच्छा लगता है.
लेकिन ये बात 99% गलत होती है.
आज की busy लाइफ में कोई दुसरे के लिए अपना कीमती समय क्यों बर्बाद करेगा. ब्लॉग्गिंग करने वाला/वाली हर एक सक्श(person) पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करता है.
आप भी अपने blog को monetize करके लाखो कमा सकते हैं.
Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या करना चाहिए?
Adsense Approval लेना आसान नही होता. Google, Adsense approval के मामले में बहुत Strict है. तो चलिए जानते हैं कि हम अपने Blog को कैसे Improve कर सकते हैं कि हमारा Adsense एक बार में Approve हो जाये.
1. About Me/About Us पेज बनाये
Adsense के लिए apply करने से पहले हम सबसे बड़ी mistake करते हैं कि हम blog के लिए About Me पेज नही बनाते.
ये पेज आपके visitor को ये बताता है कि इस blog के पीछे कौन है या ये blog किसका है. इस पेज कि मदद से आपके और आपके visitor के बिच भरोसा बढ़ता है और अच्छा relation बनता है जिससे वो आपके blog पे बार बार आना चाहते हैं.
2. Contact Us पेज और Privacy Policy पेज बनाये
About Me पेज की तरह ये पेज भी blog के लिए काफी जरुरी होता है. इसके जरिये कोई आपसे अपने सवाल या सुझाव आपको बताने के लिए तुरंत contact कर सकता है.
3. Unique Content/No Copyright
Google loves unique content. Blog के लिए कम से कम एक unique content/post होना बहुत जरुरी है. मेरा पहले application reject होने की सबसे बड़ी वजह यही थी जिस कारन मेरा application reject क्र दिया गया था. उसके बाद मैंने एक post लिखा - Blogger Blog Me Custom Domain Ke Sath Free Me HTTPS Enable Kaise Kare? जो मेरे blog से पहले किसी blog ने नही लिखा था. यानि Google पर ये post नही था और इससे मेरा adsense जल्दी approve हो गया.
इसके अलावा आपके blog के पोस्ट किसी other blog से कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए. मतलब Copyrighted नही होना चाहिए.
4. Number of Posts
Adsense के लिए apply करने से पहले कम से कम अपने blog में 40 post publish करें. इससे आपका adsense approve जल्दी होने के chances बढ़ जाते हैं.
5. Custom Domain+45 Day Old
अपने adsense के लिए apply करने से पहले अपने blog के लिए एक domain खरीदे. और उसे अपने blog से setup करें. और आपका domain कम से कम 45 दिन पुराना होना चाहिए.
6. Other Advertising Programs
अगर आप किसी और Advertiser से अपने blog को monetize किये हुए हैं जैसे- bidvertisir तो उसे remove कर दीजिये. गूगल के rules के ये खिलाफ है.
7. Easy Navigation
Blog के डिजाईन का adsense पे ज्यादा effect तो नही पड़ता but अगर डिजाईन और menu button वगैरह अच्छाहो तो adsense attract होता है और हमारा account जल्दी approve हो जाता है.
8. Sitemap पेज
Sitemap दो शब्दों से मिल के बनता है Site+Map. ये हमारे blog के सभी post को एक साथ एक सीरियल में रखता है बिलकुल map की तरह.
मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको adsense approve करवाने में कोई परेशानी का सामना नही करना परेगा. अगर हां तो कृपया इसे share करना न भूलें. और हमारे blog को subscribe करना न भूले.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे.
0 comments: