2017-05-19

Black Hat SEO Vs White Hat SEO क्या होता है : Difference समझें



Black hat seo vs white hat seo

अभी तक मैंने आपको SEO के बारे में बहुत बात बताया है। और आज मैं आपको उन सभी से अलग और Important बात बताने वाला हूँ। वो है Black Hat SEO और Whtite Hat SEO क्या होता है। और आज मैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ। जिससे आप इसे अच्छी तरह समझ जाएँगे।

जैसा कि हमे रंग से पता चलता है कि, Black यहां पर कुछ गलत या बुरा होने को बताता है वहीं White अच्छे और सही तरीके को बताता है।

बहुत सारे नये Bloggers को SEO के इन दोनों तरीकों में difference की जानकारी नही होती। और वो White Hat SEO की जगह Black Hat SEO की तरफ चले जाते हैं।

Black Hat SEO और White Hat SEO क्या होता है



अगर आप blogger हैं और आपको blogging में कुछ time हो गया है तो मुझे लगता है कि आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होगी। अगर नही तो उम्मीद है कि आप इस post से कुछ बेहतर सीखेंगे।
होता क्या है कि नए Bloggers Google पर सर्च करते हैं कि Website की Ranking कैसे बढ़ाई जाए तो उन्हें कुछ ऐसी Website मिल जाती है जो 5$-10$ में Backlinks देने या Blog की Traffic बढ़ाने का दावा करती है। और नए Bloggers उसे Offers समझ कर खरीद लेते हैं। क्योंकि उन्हें इन सब चीज़ों का ज्यादा पता नही होता। और ये उनका पहला कदम होता है Black Hat SEO की तरफ जाने का।

अगर आप भी उन्हीं नये bloggers में से एक हैं या नए Blogger हैं तो हमेशा याद रखे कि अमीर बनने का कोई shortcut नहीं होता है। वैसे ही अच्छी ranking प्राप्त करने का भी कोई shortcut नहीं होता है। Blog की ranking बढाना एक धीमा process है और इसके लिए बहुत सारी चीजों पर काम करना होगा और बहुत कुछ सीखना होगा। आपको इस post में ऐसी जानकारी मिलेगी जिससे आप उन गलत रास्तो पे जाने से बचेंगे जो रास्ते आपके blog को अंधकार की तरफ ले जा रहे हैं।

Black Hat SEO और White Hat SEO के बीच Difference क्या है?



किसी भी काम को करने के लिए हमेशा हमारे पास दो तरीके होते हैं, एक अच्छा और एक गलत तरीका। हमें किस तरीके को अपनाना है वो हम पर निर्भर करता है। बिल्कुल वैसे ही दो तरीके SEO Techniques में भी लागू होते है। SEO Techniques में भी हमारे पास दो तरीके होते हैं, White Hat SEO ओर Black Hat SEO। अगर आपको इसकी थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप White Hat SEO ही Use करोगे but problem तब शुरू होती है जब आप White Hat SEO में गलतियाँ करना शुरू करते हो। और वही White Hat SEO, Black Hat SEO में बदल जाता है।

यहाँ मैं आपको कुछ Clear Topic से समझाने की कोशिश करूँगा। हो सकता है आप Black Hat SEO और White Hat SEO को अच्छी तरह समझ जायेंगे।

एक तरह से, Black Hat SEO को हमेशा SEO लोगों की ओर से किसी को भी कम समय में ऊपर rank करने के लिए उपयोग किया जाता है और Black Hat SEO techniques का सबसे बड़ा नुकसान है कि वे ज्यादा समय तक काम नहीं करती। वहीं जो website Black Hat SEO का इस्तेमाल करती है उन्हें बड़े search engines की ओर से blacklisted कर दिया जाता है। अब कुछ सामान्य Black Hat SEO methods के बारे में जानते हैं जिनका आजकल उपयोग होता है।

Black Hat SEO Techniques :



1. Double Post

कुछ लोग search engine व visitors के लिए एक ही post के दो version बनाते हैं या एक ही post को एक और दूसरा blog बना कर उसमे भी same post share करते हैं। जब search engine इन pages को check करता है तो post की process same पाता है। और Search Engine वैसे post को ban करने लग जाता है।

2. Meta Tag : Search Description

किसी भी post में meta tags या Search Description लिखते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि जो post में content दिया गया है उससे ही related keywords लिखें। कई बार ऐसा होता है कि new bloggers post से अलग अलग keywords meta tag में डाल देते हैं। जिससे post को black Hat SEO की तरफ ले जाता है।





3. Keyword Stuffing

Post लिखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक ही keyword 10-15 बार से ज्यादा use न हो। ' ये 10-15 ज्यादा कम भी हो सकते हैं '। खासकर new bloggers से ये गलती होती है कि वो post में limit से ज्यादा keywords use करने लगते हैं। कृपया आप post में हद से ज्यादा keyword use न करें। Search Engine एक post में 2%-3% keyword की prefer करता है। इससे ज्यादा keyword use करना गलत है।

4. Doorway or Gateway Posts

यह low quality short posts होते है जिन पर पर्याप्त content नहीं होता है, लेकिन यह keywords से भरे होते हैं। Search Engine इन posts को जल्दी ही ban कर देता है।  इन Poor quality posts को बनाने की प्रक्रिया को ही Doorway या Gateway posts कहा गया है।

White Hat SEO Techniques :-



जिस तरह से कुछ techniques को avoid करने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह website को search engine friendly बनाने के लिए कुछ ऐसी methods भी होती है जिन्हें follow करना जरूरी होता है। इन techniques को White Hat SEO techniques कहा जाता है।

1. No Copyrighting

ये White Hat SEO technique का पहला और आखिर aspect होता है। आपकी blog को search engine में अच्छा रैंक मिले इसके लिए मैं आपको suggest करूँगा की जितना हो सके आप अपने blog पर original content ही publish करें। Copy-Paste को जितना हो सके उतना avoid करें।

2. Follow Search Engine Guidelines

Website की search engine performance को improve करने के लिए ही SEO techniques का उपयोग किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि Search Engine की भी Guidelines होती है। अगर हमने इनका पालन किये बगैर अपनी site को Search Engine से add किया है तो ना हमने केवल इनका उल्लघंन किया है बल्कि कई बार यह हमारे ब्लॉग पर बहुत भारी भी पड़ सकता है।

3. Extra Images

अगर आप अपने posts में बिना जरूरत की images add न करें। White Hat SEO ये clear करता है कि post में वैसे ही image का उपयोग करे जो visitors के लिए helpful हो।

4. Good quality content

White Hat SEO technique में good quality content ही मुख्य पहलू होता है। अगर आप चाहते है कि कम समय मे आपके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आये तो आप high quality content लिखने की आदत डाल लें। और ज्यादा कोशिस करें कि आप ऐसी post लिखे जो इंटरनेट पर किसी ने ना लिखी हो। सिर्फ यही नही आप ऐसी post लिखे जो visitors का दिल जीत ले। और आपके visitors के मुंह से निकल जाए - वाह! क्या पोस्ट है।

इन सभी आसान White Hat SEO technique को follow करना और सभी बुरे Black Hat SEO techniques को avoid करना ही आपकी website को no1 rank दिलाएगा ओर आपके वेबसाइट को healthy रखेगा। मैं आपको फिर से बताना चाहूंगा कि कहि से भी traffic या backlinks खरीदने की ना सोचे। मेहनत कीजिये आप तररकी जरूर करेंगे।




Comment के माध्यम से हमें बताएं कि आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा?, इससे आपने क्या सीखा? और आप अपनी website में क्या changes करने वाले हैं?

अगर Black Hat SEO Vs White Hat SEO को लेकर आपका कोई question है तो comment में लिखकर हमसे पूछे। अगर आपको हमारा ये post पसन्द आया तो कृपया share करना न भूलें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जान सकें।




Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

6 comments:

  1. sir blogger blog me WhatsApp share button kaise lagaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap apne blog par Whatsapp share button use krne ke lie AddThis ka use kare.

      Delete
  2. main kafi time se ye samjhne ki kosis kr rha tha ki black hat seo and white hat seo kya hai aapka pura post padha bahot acche tarike se samjhaya hai thanks.

    ReplyDelete