2017-04-28

अपने Blog के लिए FeedBurner पर Account कैसे बनाएं



Feedburner account kaise bnaye, seo, abhinavajmods

Feedburner किसी भी Blog/Website के लिए बहुत जरूरी होता है। Feedburner दुनिया का सबसे ज्यादा Popular Email Delivery Service है। मेरा मानना है कि ज्यादातर Blogger Feedburner ही Use करते हैं। ये बहुत अच्छा तरीका है अपने Visitors को Notification Send करके अपने site की traffic बढाने का। अगर आपने अभी तक अपने Blog के लिए FeedBurner Service start नही किया है तो आप इस post में दिए गए steps को carefully follow कीजिये।

इस post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि अपने blog के लिए FeedBurner Account कैसे बनाये। तो चलिए शुरू करते हैं।

FeedBurner क्या होता है?




FeedBurner एक Email Delivary Service है। जो Google की एक Free Service है। ये पूरी तरह से Free है और आप इसकी मदद से आप अपने New Post के Notification को अपने Readers तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इससे आपके Visitors आपके लगभग हर Post को पढ़ेंगे और इससे आपकी Traffic बढ़ेगी। FeedBurner को अपने Site पर Setup करने के लिए आपको सबसे पहले FeedBurner Account बनाना होगा उसके बाद अपने Blog में एक Subscriprion Widget Add करना होगा। बस, उसके बाद आपके visitors उस Widget के माध्यम से अपनी Email Id डाल कर आपके blog को subscribe करेंगे। और जब आप कोई भी New post अपने blog पर share करोगे तो अगले 24 hours के अंदर आपके subscribers को FeedBurner उस Post की Notification Send कर देगा।

FeedBurner पर Account कैसे बनाये



Step 1 :

सबसे पहले Feedburner  की Site पर जाइये। और अपने Gmail के Username और Password से Login करना है। उसके बाद

Feedburner, how to make


1. अब " Burn A Feed Right This Instant " के सामने या नीचे अपने Blog का link डालें

2. I am Podcaster के सामने tick करना है

3. Next पर click करना है

Step 2 :

अब आपके सामने एक Page खुलेगा उसमे आपसे पूछा जाएगा कि आप Post Delivery के लिये कौन सा  FeedBurner Service Start करना चाहते हैं।

Feedburner, how to make


1. यहां पर Tick कर दें

2. Next पर Click करें

Step 3 :

अब जो page खुलेगा उसमे आपको अपने site का title और url set करना है।

Feedburner, how to make


1. यहां आप अपने Blog का नाम डालें

2. यहां आपको अपने FeedBurner Feed के लिए URL add करना है

3. Next पर Click करे



Step 4 :

अब आपका Feedburner account बन चुका है। अब एक Window open होगा उसमे आपको Welcome किया जाएगा।

Feedburner, how to make


1. Next पर click कर दें

Step 5 :

Feedburner, how to make


1. Next पर Click कर दें

Step 6 : 

Feedburner, how to make


1. Clickthrouahs के सामने Tick करें

2. I want more के सामने tick करें




3. Next पर click करें

अब आपका Feedburner account बनकर तैयार हो चुका है। अब आपको FeedBurner URL को अपने Blog में Add करना है।

Feedburner Feed URL को Blog में कैसे Add करें



अगर आप Feedburner Feed URL को अपने Blog में Add नही करोगे तो आपके Subscribers को आपके New Post की Email Delivery नही मिलेगी। इसके लिए आपको अपने Blogger Account में Login करना होगा उसके बाद

How to setup Feedburner to blog


1. Settings पर Click करें

2. Others पर click करें

3. यहां अपना FeedBurner URL add करें

4. उसके बाद Save Settings पर click कर दें


That's it, अब आप अपने Blog पर एक Subscription Widget लगा लीजिये। उसके बाद आपके Visitors अपना Email डालकर आपको Subscribe करेंगे। उसके बाद जैसे ही आप अपने Blog पर New post publish करोगे वैसे ही आपके Subscribers को Feedburner के द्वारा उस Post की notification मिल जाएगी।






आशा है कि आपको हमारा ये post पसन्द आया होगा। अगर हां तो Please अपना 5 Second हमे देकर एक Share जरूर करें।

आप अपने कोई भी सवाल हमसे Comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद। 



Don't be selfish... Share this article with your friends :)
Facebook Twitter Google Digg StumbleUpon Reddit LinkedIn Pinterest

Authored by:

2 comments: