क्या आपका Google Adsense Application Reject हो गया है?
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका Google Adsense Application क्यों Reject हुआ?
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके Site में क्या कमी है जिसके कारण आपका Application Reject हुआ?
अगर आपका जबाब हाँ है तो आप इस post को पूरा और ध्यान से पढ़ें। आशा है कि आपको अपने सवाल की पूरी जानकारी इस post से मिल जाएगी।
Google Adsense Application Reject किसी एक कारण से Reject नही होता, इसके बहुत से वजह होते हैं। इसलिए आपको Adsense Apply करने से पहले अपने Blog को पूरी तरह Adsense के लिए Compatible बना लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने Blog को Adsense Application के लिए तैयार कैसे करें या आपके blog में क्या कमी है जिसके कारण आपका Application Reject हुआ। तो चलिए शुरू करते है,
Adsense Application Reject होने की वजह
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपको Adsense की तरफ से जब Rejection Email आता है तो उसको आप पूरा पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपका Application Reject क्यों किया गया है। और आप अपने Blog की उन कमियों को दूर करे और फिर से Apply करे।
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आप Adsense के लिए कितनी भी आप Apply कर सकते है। ऐसा नही है कि आप सिर्फ 1 बार ही या 2 बार ही apply कर सकते है। So, आपका Adsense कितना बार भी Reject क्यों न हो आप अपने Blog को improve करके फिर से apply कीजिये। लेकिन आप अपने Blog को Improve करें उसके बाद ही Apply करें।
आपके Adsense Application Reject होने के बहुत कारण हो सकते हैं, आप नीचे देख सकते है :-
1. Low Quality Content
Low Quality Content का मतलब हुआ कि Short Post, No Images, No Headings, etc.
Google सिर्फ High Quality Content को ही Importance देता है। मतलब आपके Post Useful, Informative , Search Engine Friendly और Search Console Guidelines follow करते होना चाहिए। मैं आपको Suggest करूँगा कि आप Search Engine Friendly Articles लिखें।
अब आपके Mind में Question आएगा कि आखिर हम Search Engine Friendly Article कैसे लिखें। तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप कैसे SEO Friendly Article लिख सकते है :
#A Article की Length कम से कम 1000 Words रखें। Short Article Publish ना करें।
#B Article में Images Use करें। पर ध्यान रहे कि Sirf जरूरी Images ही Use करें। जिससे Readers को फायदा हो।
#C Article में Bullets का Use करें।
#D Article के Paragraph को ज्यादा बड़ा ना करें, और न ज्यादा छोटा करें। Medium रखें।
#E Headings Use करें। Headings यानी H1, H2, H3, H4.....
#F Article में Correct Label/Category का Use करें। अगर Blogging पे Article हो तो Blogging Label Use करें।
#G Permalink Edit करें और Short रखें।
#H Search Description Edit करें।
2. Minimum Posts
हर काम Patience के साथ करना चाहिए। लगभग हर New Bloggers के साथ होता है कि वो 5-6 Post ही Publish करते है और Adsense के लिए Apply कर देते हैं। मैं आपको बता दूं कि आपको Minimum 30 से 50 Quality Content Publish करना चाहिए उसके बाद ही Adsense के लिए Apply करना चाहिए।
3. Navigation
अपने Site को Reader Friendly बनाये। अपने Site में Back To Top Button add करें, अपने Site में Label का Widget add करें, Popular Post का Widget Add करें। अपने Site पर Search Box add करें, इससे आपके Readers को आपके Blog पर कुछ ढूंढने में आसानी होगी।
अपने Site को Clear रखें। जो काम के Widgets को सिर्फ वही Add करें। फालतू के Widgets add ना ही करें।
4. Privacy, Contact, About Page
आपके Site पर Privacy Page, Contact Page, About Me Page होना बहुत जरूरी होता है। इससे किसी को आपके Blog की पूरी जानकारी मिल पाती है और उनको आपसे Contact करना हो तो वो आसानी से Contact कर पाते हैं।
5. Site Design
Yaaro, दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है और साथ ही साथ Readers उन्ही Blog को Read करना चाहते है जिनकी Design अच्छी होती है। आप अपने Blog को ऐसा Design करें को जो Reader एक बार आये वो बार बार आये। आपने सुना होगा - First impression is the last impression.
6. Copyright
आप अपने Blog को check करें कि कहीं आपने अपने Blog में किसी Other Blog से Content (Text, Video, Images) Copy करके Publish तो नही किया है। अगर हां, तो जल्द से जल्द उस Post को अपने Blog से Remove करें या उस Post को Update करें।
Adsense Copyrighting को लेकर काफी Strict है, Google को थोड़ी सी भी Copyrighting दिखी तो वो आपकी Application Reject कर देगा। आप इतना समझ लीजिए कि Google को Copyrighting से सख्त नफरत है।
7. Low Traffic
आप Check करें कि कहीं आपके Blog पर Traffic कम तो नहीं है, अगर हां तो पहले अपने Site की Traffic बढाएं उसके बाद Adsense के लिए Apply करें। Site पर Traffic आने में थोड़ा Time लगता है, So, Patience रखें।
8. Using Other Ad Network
Yaaro, ये बहुत Big Mistake है। कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरे Ad Network का Ads अपने Site पर Use कर रहें होते है और Adsense के लिए भी Apply कर देते है। और हमारा Application Reject कर दिया जाता है।
अगर आप अपने Site पर किसी दूसरे Ad Network का Ads Show कर रहे है तो उसे Remove करें और फिर से Adsense के लिए Apply करें।
- Also Read : 15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai
- Also Read : Google Adsense Par Ads Kaise Banaye Ki Puri Janakri
- Also Read : Blogger Ke Sabhi Post Me Adsnese Ads Kaise Lgaaye
From Author,
आप अगर ऊपर दिए सारे Points को Clear कर लेंगे तो I am sure आपका Adsense Application एक बार मे Approve हो जाएगा। अगर आपको हमारा ये Post पसन्द आया तो Please Share जरूर करें। और ऐसी ही Useful Post पढ़ते रहने के लिए हमें Subscribe करें।
आप Blogging से जुड़े अपने कोई भी सवाल हमसे Comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद।
Thank you for this post.
ReplyDeleteHappy to help Arpita
DeleteThank you bhai aapke ish post se mujhe bahut help hue. Dil se thanks
ReplyDeleteHello Ram, mujhe bhut khusi hui ki aapko is post se help mili. Aisi hi helpful post pdhte rehne ke lie hmaare blog pr visit krte rhe.
DeleteSir hume adsense ke liye apne blog par kitani trafic ki jarurat hai
ReplyDeleteHello Rohan, Adsense ke liye hmaare blog par minimum 3000 Visitors Per Month hone chahiye.
DeleteHi very good article
ReplyDeleteThanks for sharing keep it up I am always waiting your next article
Hello Sharma, I'm glad to know that you like our articles. Keep Visiting
DeleteWow nice article thanks for sharing
ReplyDelete