2017-05-07

Blogger Ke Sabhi Post Me Adsnese Ads Kaise Lgaaye | Blogger की सभी Post में Adsense के Ads कैसे लगाते हैं

Blogger Ke Sabhi Post Me Adsnese Ads Kaise Lgaaye | Blogger की सभी  Post में Adsense के Ads कैसे लगाते हैं


New Bloggers के साथ ये एक बड़ी Problem होती है कि हर Post में Adsense के ads paste करने परते हैं।  आज मैं आपको इस Article के जरिये आपको बताने वाला हूँ कि एक ही बार में अपने सारे post में adsense के ads कैसे लगाएं।  और बार बार adsense के code paste करने से छुटकारा कैसे पाएं।

Blogger की सभी  Post में Adsense के Ads कैसे लगाते हैं



ये Trick बहुत ही आसान है।  अगर आपको coding की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप ये  आसानी से कर सकते हैं।  सारे steps ध्यान से follow करे और कोई दिक्कत हो तो अपने सवाल हमसे comment के माध्यम से पूछे।

Step 1 :

1. अपने blog के Template tab में जाए
2. Edit HTML पर click करें

Step 2 :

अब HTML Box में click करें और Ctrl + F बटन दबाये।  और <data:post.body> code search करें।

Step 3 :

अब निचे दिए Code को copy करे और <data:post.body> से पहले Paste करें। 


"Apna AdSense Ads Code Yha Paste Kare."  की जगह अपना Adsense Ad Code Paste करें।

नोट :-

१. Blog Template में <data:post.body> कई जगह होगा।  हमें सबसे last वाले <data:post.body> से पहले code paste करना है।

२. अगर आपके blog में post में ads show नही हो रहा है तो दूसरे <data:post.body> के  ऊपर बताये code को paste करें।

३. अगर आप post के end में ads दिखाना चाहते हैं तो बताये code को <data:post.body> के निचे paste कर सकते हैं।




मुझे पता है आपको इस Article से बार-बार ads code copy-paste करने से छुटकारा मिला होगा।  और आपकी काफी help हुई होगी।  तो please इस article को share करना न भूले।  साथ ही हमारे blog को subscribe करें।


 

2017-05-03

15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai | 15 Mistakes जिनकी वजह से Adsense Account Block होता है

15 Common Mistakes Jinki Wajah Se Adsense Block Hota Hai | 15 Mistakes जिनकी वजह से Adsense Account Block होता है


Hello Bloggers,
आज हम जानेंगे Google Adsense के block होने के कारण के बारे में. Adsense account बनाने के बाद हम उसके rules पर focus करना छोड़ देते है. Adsense के rules change होते रहते है जो की हमे update करते रहना चाहिये मगर हम ऐसा नहीं करते. आइये जाने की Google Adsense किन mistakes से block होता हैं।


Adsense Rules के बारे में बात करने से पहले मै आपको बताना चाहूँगा कि ये post 1-अप्रैल-2017 को share/update की गयी है. Future में Adsense Program Policy, Terms & Conditions में बदलाव भी हो सकते हैं।

Adsense Block होने के कारण



1. अपने Ads पर click करना
ये Adsense के block होने का सबसे बड़ी वजह है. अपनी website के ads पर click करना या अपने दोस्तों से बोलकर click करवाना इसी reason में आते है google adsense अपनी ही ads पर click करने की अनुमति नहीं देता है और adsense ने इसकी शख्त warning भी दी हुयी है की अगर आप ऐसा करते है तो उसे stop कर दीजिए इससे कोई income नहीं होगी। बल्कि आपका adsense account block भी हो सकता है.


2. Template (theme) से Match Ads Color
बहुत से blogger ज्यादा click पाने के लिए अपनी website की theme के color से match color के ads बनाते है. adsense इसे बिल्कुल भी पसंद नहीं करता. आप website पर इस तरह ads नहीं लगा सकते की वो ads की तरह ना दिख कर website की post का हिस्सा मालूम हों.

3. Other Sites/Non-Verified Sites पर Ads लगाना
जिस website को आप manage नहीं करते हों उस पर आप अपने adsense ads नहीं लगा सकते आप सिर्फ उन्ही sites या block पर ads लगा सकते हों जिन पर आपका पूरा control हों आप अगर एक से ज्यादा site manage करते हों तो ads लगाने से पहले adsense पर उन सभी के URL add करें और Verify करें।

4. Copyrighting
Adsense copyright post बिल्कुल पसंद नहीं करता. post text, images सबकुछ आपका होना चाहिये, जरा सी copyrighting होने पर adsense आपको block कर सकता है और अगर आपको कोई जानकारी copy करनी जरुरी है तो post में उस site का link add करो। Only link add नहीं करना है link के साथ ये भी लिखना जरुरी है की ये जानकारी इस website से ली गई है जैसे मैंने सिर्फ अपने users के लिए share किया हैं।

5. Adsense Information Publish करना?
Adsense के अनुसार हमे अपनी adsense earning screenshot किसी के भी साथ share नहीं करनी चाहिए अगर important हो तो earning के  ideas बता सकते हो.

6. Other Label Use करना? 
अगर आप एक blogger है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत important and helpful साबित होगी. Other Label यानि जिनकी जानकारी post में हो ही नही ऐसी label use ना करें. आप सिर्फ post से related label ही use करें.

7. Popup and Fixed Ads Widget:
बहुत से लोग अधिक रुपए कमाने के लिए अपनी blog पर popup Popup widget लगाते है. adsense के अनुसार आप visitors को ads पर click करने के लिए focus नहीं कर सकते। Adsense सिर्फ visitors की मर्जी से किये गए clicks ही accept करता हैं।

8. Multiple Website:
आप adsense के ads अपनी एक website से ज्यादा पर लगा सकते हो इसका मतलब ये नहीं है की कितनी भी websites पर एक adsense account के ads लगा सकते हों. आप एक adsense account से maximum 5 website पर ads लगा सकते हो.

9. Bad Abusing Post:
किसी धर्म  के खिलाफ गलत language में  post करना, किसी के खिलाफ जानकारी देना, किसी समाज के खिलाफ बात करना, किसी की बुराई करना, Porn images share करना. इन सभी cases में adsense आपको paranantly block कर देगा आप किसी के खिलाफ लेख लिख कर adsense use नहीं कर सकते adsense इसके शख्त खिलाफ हैं।

10. Dont Show Ads on Forum/404Page
Ads सिर्फ content, page यानि posts and pages पर ही ads लगाये। अपनी website के  forum, error 404 page, log in screen जैसे pages पर adsense ads कभी ना लगाये।

11. Other Adverting Sites
Google AdSense कुछ other advertising sites के ads allow नहीं करता. आप adsense के साथ affiliate marketing use कर सकते हैं
.
12. Visitors को Confuse करना
कुछ Bloggers post images के बिच में या image से मिला कर ads लगाते हैं. Adsense इसे बिलकुल allow नहीं करता है. आप post में ऐसी जगह पर ads नहीं लगा सकते जहा पर वो ads ना हो कर post का ही हिस्सा लगे. और अपने visitors को ads पर click करने के लिए भी नही बोले. जैसे CLICK HERE.  इससे Visitors को confusing होती है वो अनजाने में उस ads पर click कर सकते है जो invalid click होता हैं।

13. Low Traffic:
मैंने बहुत से blogger को देखा है वो blogging करने से पहले income के बारे में सोचते है और बिना traffic के blog पर ads लगा लेते हैं. इससे 2 नुकसान होते हैं पहला तो उनकी income नहीं होती है और दूसरा adsense उन्हें block कर देता है क्युकी traffic के बिना ads show करने पर adsense को भी कोई benefit नहीं होगा।

14. Ads Code Share करना
अपने adsense के किसी भी ads का code किसी से भी share न करें. ये personal code है जिसे सिर्फ आप ही use कर सकते है. किसी को भी email, massages में ads code send ना करें adsense पर किसी और को admin नहीं बनाये. पर आप अपनी दूसरी email id add कर सकते हैं जिससे आपकी current id block होने पर आप दूसरी id से adsense manage कर सकते है।

15. Creating Multiple Ads
आपको जितने ads की जरुरत है उतने ads ही बनाये बिना जरुरत के ads create ना करे तो better हैं और अगर आपसे ज्यादा ads create हो गया है तो Non-Usable Ads hide कर सकते हैं. मैं कहना चाहूँगा कि आप 10 ads से ज्यादा ads create ना करें इससे आपका adsense safe रहेगा.


I hope आपको ये post पसंद आयी होगी. अगर हाँ, तो इस post को social media पर अपने friends के साथ share जरुर करें. ताकि आपकी help से कोई और भी अपना adsense block होने से बचा सके।

आप हमारे blog को subscribe भी करें ताकि आपको ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित सारी जानकारिया ईमेल के जरिये प्राप्त होती रहे. और अपने सवाल हमसे कमेंट के माध्यम से पूछें. धन्यवाद.

2017-04-27

Adsense Application Reject होने की वजह? आपका Adsense Application Reject क्यों हुआ?

Adsense, adsense reject hone ki wajah

क्या आपका Google Adsense Application Reject हो गया है?
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका Google Adsense Application क्यों Reject हुआ?
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके Site में क्या कमी है जिसके कारण आपका Application Reject हुआ?

अगर आपका जबाब हाँ है तो आप इस post को पूरा और ध्यान से पढ़ें। आशा है कि आपको अपने सवाल की पूरी जानकारी इस post से मिल जाएगी।


Google Adsense Application Reject किसी एक कारण से Reject नही होता, इसके बहुत से वजह होते हैं। इसलिए आपको Adsense Apply करने से पहले अपने Blog को पूरी तरह Adsense के लिए Compatible बना लेना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने Blog को Adsense Application के लिए तैयार कैसे करें या आपके blog में क्या कमी है जिसके कारण आपका Application Reject हुआ। तो चलिए शुरू करते है,

Adsense Application Reject होने की वजह



सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि आपको Adsense की तरफ से जब Rejection Email आता है तो उसको आप पूरा पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपका Application Reject क्यों किया गया है। और आप अपने Blog की उन कमियों को दूर करे और फिर से Apply करे।
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि आप Adsense के लिए कितनी भी आप Apply कर सकते है। ऐसा नही है कि आप सिर्फ 1 बार ही या 2 बार ही apply कर सकते है। So, आपका Adsense कितना बार भी Reject क्यों न हो आप अपने Blog को improve करके फिर से apply कीजिये। लेकिन आप अपने Blog को Improve करें उसके बाद ही Apply करें।

आपके Adsense Application Reject होने के बहुत कारण हो सकते हैं, आप नीचे देख सकते है :-

1. Low Quality Content



Low Quality Content का मतलब हुआ कि Short Post, No Images, No Headings, etc.
Google सिर्फ High Quality Content को ही Importance देता है। मतलब आपके Post Useful, Informative , Search Engine Friendly और Search Console Guidelines follow करते होना चाहिए। मैं आपको Suggest करूँगा कि आप Search Engine Friendly Articles लिखें।
अब आपके Mind में Question आएगा कि आखिर हम Search Engine Friendly Article कैसे लिखें। तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप कैसे SEO Friendly Article लिख सकते है :

  #A Article की Length कम से कम 1000 Words रखें। Short Article Publish ना करें।

  #B Article में Images Use करें। पर ध्यान रहे कि Sirf जरूरी Images ही Use करें। जिससे Readers को फायदा हो।

  #C Article में Bullets का Use करें।

  #D Article के Paragraph को ज्यादा बड़ा ना करें, और न ज्यादा छोटा करें। Medium रखें।

  #E Headings Use करें। Headings यानी H1, H2, H3, H4.....

  #F Article में Correct Label/Category का Use करें। अगर Blogging पे Article हो तो Blogging Label Use करें।

  #G Permalink Edit करें और Short रखें।

  #H Search Description Edit करें।




2. Minimum Posts

हर काम Patience के साथ करना चाहिए। लगभग हर New Bloggers के साथ होता है कि वो 5-6 Post ही Publish करते है और Adsense के लिए Apply कर देते हैं। मैं आपको बता दूं कि आपको Minimum 30 से 50 Quality Content Publish करना चाहिए उसके बाद ही Adsense के लिए Apply करना चाहिए।

3. Navigation



अपने Site को Reader Friendly बनाये। अपने Site में Back To Top Button add करें, अपने Site में Label का Widget add करें, Popular Post का Widget Add करें। अपने Site पर Search Box add करें,  इससे आपके Readers को आपके Blog पर कुछ ढूंढने में आसानी होगी।
अपने Site को Clear रखें। जो काम के Widgets को सिर्फ वही Add करें। फालतू के Widgets add ना ही करें।

4. Privacy, Contact, About Page

आपके Site पर Privacy Page, Contact Page, About Me Page होना बहुत जरूरी होता है। इससे किसी को आपके Blog की पूरी जानकारी मिल पाती है और उनको आपसे Contact करना हो तो वो आसानी से Contact कर पाते हैं।

5. Site Design



Yaaro, दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है और साथ ही साथ Readers उन्ही Blog को Read करना चाहते है जिनकी Design अच्छी होती है। आप अपने Blog को ऐसा Design करें को जो Reader एक बार आये वो बार बार आये। आपने सुना होगा -  First impression is the last impression.

6. Copyright



आप अपने Blog को check करें कि कहीं आपने अपने Blog में किसी Other Blog से Content (Text, Video, Images) Copy करके Publish तो नही किया है। अगर हां, तो जल्द से जल्द उस Post को अपने Blog से Remove करें या उस Post को Update करें।

Adsense Copyrighting को लेकर काफी Strict है, Google को थोड़ी सी भी Copyrighting दिखी तो वो आपकी Application Reject कर देगा। आप इतना समझ लीजिए कि Google को Copyrighting से सख्त नफरत है।

7.  Low Traffic

आप Check करें कि कहीं आपके Blog पर Traffic कम तो नहीं है, अगर हां तो पहले अपने Site की Traffic बढाएं उसके बाद Adsense के लिए Apply करें। Site पर Traffic आने में थोड़ा Time लगता है, So, Patience रखें।






8. Using Other Ad Network



Yaaro, ये बहुत Big Mistake है। कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरे Ad Network का Ads अपने Site पर Use कर रहें होते है और Adsense के लिए भी Apply कर देते है। और हमारा Application Reject कर दिया जाता है।
अगर आप अपने Site पर किसी दूसरे Ad Network का Ads Show कर रहे है तो उसे Remove करें और फिर से Adsense के लिए Apply करें।





From Author,
आप अगर ऊपर दिए सारे Points को Clear कर लेंगे तो I am sure आपका Adsense Application एक बार मे Approve हो जाएगा। अगर आपको हमारा ये Post पसन्द आया तो Please Share जरूर करें। और ऐसी ही Useful Post पढ़ते रहने के लिए हमें Subscribe करें।

आप Blogging से जुड़े अपने कोई भी सवाल हमसे Comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

2017-04-07

Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या करना चाहिए [Adsense Approval 8 Important Tips]

Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या करना चाहिए [Adsense Approval 8 Important Tips]

Hello Bloggers,
मैं Personally ये बात जानता हूँ कि जब Adsense के लिए Application approve होती है तो कितनी ख़ुशी होती है. क्यूंकि Adsense सभी Advertising program में सबसे Profitable है. अपने Blog को Monetize करने का Adsense बेस्ट Option है.

नये Blogger  को ये जानना बेहद जरुरी है कि Adsense के लिए Apply करने से पहले उन्हें अपने blog को किस तरह improve करना चाहिए कि Adsense Disapprove ना हो.

इस post में आज हम बात करेंगे कि Google Adsense Apply करने से पहले क्या करें और Blog बनाने के बाद Adsense के लिए Apply कब करें.

Blog बनाने के बाद क्या क्या करना होता है इसकी जानकारी  New Bloggers को पता नही होता और वो पैसे कमाने के चक्कर में Adsense के लिए apply कर देते हैं. और उनका Account approve नही होता या Block हो जाता है. मैं आपसे कहना चाहूँगा कि मेहनत से पहले उसके फल कि इच्छा रखना गलत बात है और इससे आपका ही नुक्सान होगा. अगर आप एक Success Blogger बनना चाहते हैं तो मेहनत कीजिये, पैसा खुद ब खुद आपके पास आएगा. बिना मेहनत के इस दुनिया में कुछ नही मिलता.

दोस्तों मैंने भी जब पहली बार Adsense के लिए Apply किया था तो मेरा Application reject कर दिया गया था. जिसका वजह था कि Adsense के लिए मैंने अपने blog को तैयार नही किया था. फिर मैंने अपने blog के कमियों को पूरा किआ और फिर से Adsense के लिए 11 मार्च 2017 को Apply किया और 17 मार्च 2017 को मेरा Application approve हो गया.

आज इस Post के साथ मैं आपको बताने वाला हूँ कि Adsense के लिए Apply करने से पहले हमे किस तरह से अपने Blog को Adsense approval के लिए Eeady करना चाहिए. इस Post को ध्यान से पढिये और अगर आपके मन में कोई सवाल आये तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछिये.

Blog को Monetize क्यों करते हैं?



अगर आप किसी Blogger से पूछेंगे कि ' आप ब्लॉग्गिंग क्यों करते है ' तो उनका जबाब होगा कि ये मेरी Hobby है और मुझे लोगो कि मदद करना अच्छा लगता है.

लेकिन ये बात 99% गलत होती है.

आज की busy लाइफ में कोई दुसरे के लिए अपना कीमती समय क्यों बर्बाद करेगा. ब्लॉग्गिंग करने वाला/वाली हर एक सक्श(person) पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करता है.
आप भी अपने blog को monetize करके लाखो कमा सकते हैं.

Adsense के लिए Apply करने से पहले क्या करना चाहिए?



Adsense Approval लेना आसान नही होता. Google, Adsense approval के मामले में बहुत Strict है. तो चलिए जानते हैं कि हम अपने Blog को कैसे Improve कर सकते हैं कि हमारा Adsense एक बार में Approve हो जाये.

1. About Me/About Us पेज बनाये
Adsense के लिए apply करने से पहले हम सबसे बड़ी mistake करते हैं कि हम blog के लिए About Me पेज नही बनाते.
ये पेज आपके visitor को ये बताता है कि इस blog के पीछे कौन है या ये blog किसका है. इस पेज कि मदद से आपके और आपके visitor के बिच भरोसा बढ़ता है और अच्छा relation बनता है जिससे वो आपके blog पे बार बार आना चाहते हैं.

2. Contact Us पेज और Privacy Policy पेज बनाये
About Me पेज की तरह ये पेज भी blog के लिए काफी जरुरी होता है. इसके जरिये कोई आपसे अपने सवाल या सुझाव आपको बताने के लिए तुरंत contact कर सकता है.

3. Unique Content/No Copyright
Google loves unique content. Blog के लिए कम से कम एक unique content/post होना बहुत जरुरी है. मेरा पहले application reject होने की सबसे बड़ी वजह यही थी जिस कारन मेरा application reject क्र दिया गया था. उसके बाद मैंने एक post लिखा -  Blogger Blog Me Custom Domain Ke Sath Free Me HTTPS Enable Kaise Kare?   जो मेरे blog से पहले किसी blog ने नही लिखा था. यानि Google पर ये post नही था  और इससे मेरा adsense जल्दी approve हो गया.
इसके अलावा आपके blog के पोस्ट किसी other blog से कॉपी किया हुआ नही होना चाहिए. मतलब Copyrighted नही होना चाहिए.

4.  Number of  Posts
Adsense के लिए apply करने से पहले कम से कम अपने blog में 40 post publish करें. इससे आपका adsense approve जल्दी होने के chances बढ़ जाते हैं.

5. Custom Domain+45 Day Old
अपने adsense के लिए apply करने से पहले अपने blog के लिए एक domain खरीदे. और उसे अपने blog से setup करें. और आपका domain कम से कम 45 दिन पुराना होना चाहिए.

6. Other Advertising Programs
अगर आप किसी और Advertiser से अपने blog को monetize किये हुए हैं जैसे- bidvertisir तो उसे remove कर दीजिये. गूगल के rules के ये खिलाफ है.

7. Easy Navigation
Blog के डिजाईन का adsense पे ज्यादा effect तो नही पड़ता but अगर डिजाईन और menu button वगैरह अच्छाहो तो adsense attract होता है और हमारा account जल्दी approve हो जाता है.

8. Sitemap पेज
Sitemap दो शब्दों से मिल के बनता है Site+Map. ये हमारे blog के सभी post को एक साथ एक सीरियल में रखता है बिलकुल map की तरह.


मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको adsense approve करवाने में कोई परेशानी का सामना नही करना परेगा. अगर हां तो कृपया इसे  share करना न भूलें. और हमारे blog को subscribe करना न भूले.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे.


2017-03-28

Blog Me Adsense Ads Code Kaise Lgaye | Blog में Adsense Ads Code कैसे लगाये


Adsense के Ads Code कहा से मिलेंगे?


  1. जब आप new ads बनाते हो तो save and get code पर click करते ही एक new popup window open होगी उसमे आपके बनाये ads का code होगा उस code को copy कर के आप blog में add कर सकते हों।
  2. Adsense पर जा कर home के right side में my ads पर click करें।
  3. यहाँ आपके सभी ads की list show होती है आपको जिस के code चाहिये उसके नीचें get code पर click कर के आप ads के code प्राप्त कर सकते हों।

Blog में Adsense के Ads कैसे लगाते है की पुरी जानकारी Hindi में

अब आपने adsense पर ads भी बना लिएहै और उसका code भी आपको मिल गया है अब आपको ये जानने की जरुरत है की blog में कहा कहा किस किस जगह पर ads लगाने है और कैसे लगाने हैं।


1. Ads in Post
Post में आप 3 या 4 ads लगा सकते हो जादा ads लगाने से loading speed slow हो जाती है so आप post में 3 ads ही use करें तो better होगा। बहुत सी template जो adsense friendly होती है उनमे post में ads लगाने की अलग से widget होती हैं।
अगर आपके blog की template adsense ready नहीं है तो आप post में direct ads code add करें उसके लिए आप post के edit option में जाकर compose/html में से html पर click कर जहा आपको ads लगाने है वहा ads code paste करें>
post में आप “Responsive और Links Ads” add ही use करें।

2. Ads in Sidebar
sidebar में आपको 600/300 size का ads लगाना है आप चाहे तो sidebar में 2 ads use कर सकते हों।

3. Ads in Widget
  1.  blogger.com पर log in करे और जिस blog में ads लगाने है उसके dashboard में जाये।
  2. अब जहा भी ads लगाने है वहा “Add a Widget” पर click करें।
  3.  “HTML/Javasript” पर click करे and box में ads के code paste कर के पर click करें।
Note :- ads color blog की template से related use ना करें क्युकी इससे users को post का ही हिस्सा समझेंगे और ads पर click कर देते है जो adsense policy के rules के खिलाफ हैं।


आपने अपने blog में adsense के ads लगाना तो सिख ही लिया होगा और अब आप आसानी से अपने blog पर adsense के ads लगा सकते हों अगर आपको कुछ समझ नही आया हो तो मुझे comment में बताये।
साथ ही अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इस post को social media पर अपने सभी friends के साथ share जरुर करें।

Google Adsense Par Ads Kaise Banaye Ki Puri Janakri

Hello Blogger,

इस Article के साथ मैं आपको बताने वाला हूँ कि Adsense पर ads कैसे बनाते हैं।   बहुत से new blogger को adsense manage करने में बहुत problem होती है।  यहाँ तक की उन्हें ads create करने में भी problem होती है।  इस post की मदद  से आप आसानी से adsense पर ads create कर सकते हो या करने के बारे में जान सकते हो।



जहा तक मुझे पता है 3-4 type के ads सबसे ज्यादा populer रहे है।
1.300×600,
2. 300×250,
3. Responsive
4. Links ads
ये चारों सबसे better size है adsense से पैसे कमाने के लिए।  मै www.abhinavajmods.com पर इसी size के ads use करता हूँ।  और 90% blogger इसी size के ads ज्यादा use करते है।

Adsense पर ads बनाने के लिए आपको बस थोड़ी सी basic जानकारी की जरुरत है और आप adsense के ads बना सकते हो ads बनाने के लिए adsense पर जाये और login करें।

Option 1: Ads size

adsense ads

adsense ads

 

  1. Go to Adsense Home Page and Click Menu Button
  2. My Ads पर click करें।
  3. Ad Units पर click करें .
  4. New Ad Unit पर click करें।


create new ad

  1. Ads का name चूने अपनी website से related ads name ही चूने।
  2. यहाँ पर आप ads change कर सकते हो links ads, responsive ads, customze size ads. मेरा मतलब आप यहाँ click कर के अपने हिसाब से ads size create कर सकते हो।
  3. AdSense ने पहले से ही कुछ ads size दिए हुये है आप इन में से भी size select कर सकते है।
  4. Ads type Text & display ads ही select करें।

Option 2: Ads type


AdSense के ads 3 type के होते है  1. Text & Dispaly Ads. 2. Display Ads Only, 3. Text Ads Only आप अपनी पसंद और जरुरत के  हिसाब से Ads Type select करते है in my case मैं Text & display ads use करता हूँ जिस से हमारी ज्यादा income होने के chance बढ़ जाते है।

Option 3: Ads style


 लगभग हर blogger के लिए ये बहुत important है की ads style कौनसा better रहती है मेरा मानना है की आप अपनी website के design के हिसाब से ads style चूने क्युकी इससे आपकी website का look अच्छा होगा और visitors ads पर click करना पसंद करेंगे but इसका ये मतलब नहीं है की आप बिल्कुल ही ads को अपनी website से match कर दो ads को इतना customize नहीं करना है जो ads ना लगे और website का पार्ट नज़र आये।

adsense ads

  1. पहले से दिये किसी भी size पर select करें।
  2. Copy and edit पर click करें।
  3. अब अपनी website के design के हिसाब से color select करे किसी भी color का code पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें।  अब आपको जो colour पसंद है उसे select करें और side में दिए code को बिना # के कॉपी कर लें
  4. जब आप ads style edit कर रहे होंगे तो यहाँ पर उसका preview show होता है।

Option 4 : Save



adsense ads
Custom Channels और Backup Ads को कुछ नही करें और Save And Get Code पर click करें 
अब एक popup window open होगी उसमे आपने जो भी ads बनाया था उसका code होगा इस code को copy कर के आप अपने blog पर paste कर सकते हो।

adsense ads

अब आपको जानना है कि ब्लॉग में Adsense Ads Code कैसे लगाते हैं?


मुझे आशा है कि आपको ये Article पसंद आया होगा . कृपया इसे Share करना न भूले . अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूछे . और हमारे ब्लॉग को subscribe करना ना भूले. धन्यवाद