हेल्लो दोस्तो,
आपने अपना Blog बना लिया तो अब आपको ये जानना जरूरी है कि हम अपने Blog के Template या Theme का Backup क्यों और कैसे लेते हैं।
Blog के Template का Backup लेना क्यों जरूरी है?
बहुत से ऐसे blogger होते है जो सोचते हैं कि हमारा template हमारे blog पर तो है ही तो हम उसका backup क्यों ले। इसकी जरूरत ही क्या है।
दोस्तो, मैं आपको बता दूं कि Blogger के template में हम जो editing करते हैं तो कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम गलत Coding कर देते हैं जिससे हमारा blog damage हो जाता है या other कोई problem हो जाता है।
और अगर आप अपने template का backup लिए रहेंगे तो आप आसानी से अपने blog के template को restore कर अपने blog को ठीक कर लेंगे। इस post में मैं आपको बताने वाला हूँ कि हम अपने blog के template का backup कैसे लेते है और Template को restore या new template upload कैसे करते हैं।
Blogger Blog में Template का Backup कैसे लिया जाता है
मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप जब भी अपने blog के साथ कुछ नया करें। या हम कह सकते हैं कि अपने template को edit करें उससे पहले आप template का backup ले लें। इससे आपका blog safe रहेगा।
Step 1 : Blogger में Login करें
1. Theme पर click करें
2. Backup/Restore पर click करें
3. Download Full Template पर click करें
अब आपको एक फ़ाइल download करने के लिए कहा जायेगा उसे download कर लें।
अब आपके पास अपने blog के template का backup आ गया है। आइये अब जानते है कि template के backup को restore कैसे करते हैं। मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि जैसे Backup को Restore किया जाता है वैसे ही New Theme या New Template upload किया जाता है। So, आप confuse ना हों।
Template के Backup को Restore कैसे करें या New Template कैसे Upload करें
Step 1 : अपने blogger account में login कीजिये
1. Template पर click कीजिये
2. Backup/Restore पर click कीजिये
Step 2 : अब एक Pop-up window open होगा
1. Choose File पर click कीजिये और आपने जो .xml file download किया है वो अपने computer से choose कीजिये
2. अब Upload पर click कर दीजिए
अब आप देख सकते हैं कि आपका आपका template upload हो चुका है। आपकी जानकारी के लिए मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि Blogger का template हमेशा ऐसा file होगा जिसके अंत मे .xml लिखा होगा।
- Also Read : New Post को 1 मिनट के अंदर Search Engine में कैसे लाएं ( Fast Indexing Trick )
- Also Read : Blogger Sitemap को Google Search Console में Sumbit कैसे करें
- Also Read : Blog Ka Traffic Increse Kaise Kre | How to Increase Traffic Instant - Hindi
मुझे आशा है कि आपको हमारा ये post पसन्द आया होगा। अपनी खुशी जाहिर करने के लिए इस post को share जरूर करें। और हमारे facebook page को like करना न भूलें।
आप अपनी परेशानी या सुझाव हमे comment box में लिख के बता सकते है। हम आपकी परेशानी जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करेंगे।
Sir maine apne blog me adsense code dala or template save kiya to error aara hai. Ishko thik kaise karen sir plssss help
ReplyDeleteShantnu, aap hmare blog me search kare "Fix Asyns Error" puri jankari uss post me di gyi hai
Deleteआपकी पोस्ट बहुत ही काम की है.
ReplyDeleteधन्यवाद, हमारे ब्लॉग पर visit करते रहिए
Delete